Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Master Salim Apologized: मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक हुए गायक मास्टर सलीम, अपने बयान के लिए मांगी माफी

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 11:05 AM (IST)

    Master Salim Apologized मां चिंतपूर्णी भजन गायक मास्टर सलीम मंगलवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक हुए और हाल ही में लाइव शो के दौरान बोले गए ...और पढ़ें

    मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक हुए गायक मास्टर सलीम, अपने बयान के लिए मांगी माफी

    जालंधर, जागरण संवाददाता। Singer Master Salim apologized in Mata Chintpurni: चिंतपूर्णी भजन गायक मास्टर सलीम (Bhajan Singer Master Salim) मंगलवार को मां चिंतपूर्णी (Maa Chintpurni) के दरबार में नतमस्तक हुए और हाल ही में लाइव शो के दौरान बोले गए आपत्तिजनक शब्दों पर क्षमा याचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलीम ने कहा कि उनके लिए मां चिंतपूर्णी से बढ़कर कोई नहीं है। जब उन्होंने 20-25 साल पहले मां की भेंटे गानी शुरू की थीं तो उस समय कहा था कि मां से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं है।

    'मां की शान के विरुद्ध कभी नहीं बोल सकते'

    उनके पूर्वज भी मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाते रहे हैं। कुछ गलतफहमी हाल ही के दिनों में हुई है और एक-दो शब्दों के इधर-उधर होने से गलत मतलब निकाला जाने लगा। वह मां की शान के विरुद्ध कभी नहीं बोल सकते हैं। उनकी वाणी से किसी को बुरा लगा है तो उसके लिए वह क्षमा याचक हैं। उन्होंने पुजारी वर्ग से भी माफी मांगी है।

    शिवसेना प्रवक्ता ने लगाए थे गंभीर आरोप

    शिवसेना प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने गायक मास्टर सलीम के खिलाफ माता चिंतपूर्णी दरबार के पुजारियों के नाम से दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर रोष जताया था। चड्ढा ने कहा कि गायक मास्टर सलीम व इसके जैसे अन्य कलाकार लगातार सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था से पहले खिलवाड़ करते हैं। बाद में एक कमरे में बैठकर एक वीडियो जारी कर माफी मांगने का ढोंग रचते है, जिसके पीछे सनातन की बेअदबी के बड़ा एजेंडे का संदेह लग रहा है।

    क्या था पूरा मामला?

    मास्टर सलीम पर आरोप लगा था कि उन्होंने माता चिंतपूर्णी जी के साथ बाबा मुराद शाह जी की तुलना करके हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया गया है। हिंदू समाज यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि लाखों व करोड़ों हिंदुओं की आस्था माता चिंतपूर्णी के साथ जुड़ी हुई है। मास्टर सलीम ने बाबा मुराद शाह के सालाना कार्यक्रम में कहा था कि वह माता चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेकने गए थे तो वहां पर पुजारियों ने पूछा था के बापू यानी बाबा मुराद शाह का क्या हाल है। उनके इस बयान के बाद ही वह विवादों में घिर गए थे।

    क्या बोले मास्टर सलीम?

    मास्टर सलीम ने कहा था कि मां के आगे नतमस्तक होने के बाद उन्हें किसी पुजारी ने ये पूछा था कि साईं जी का क्या हाल है। मैंने कहा कि मैं बाबा मुराद शाह और लाडी शाह जी को अपना पिता मानते हैं, क्योंकि वह उनके गुरु हैं। मैं शुरू से बाबा मुराद शाह जी को पिता कहता हूं तो मेरे मुंह से अचानक ये शब्द निकल गया।