जालंधर में श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला कमेटी ने मनाई गोपाष्टमी, जिलेभर से शामिल हुए श्रद्धालु
जालंधर शहर में वीरवार को गोपाष्टमी का त्योहार मनाया गया। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। समारोह का आगाज गौशाला प्रांगण में हवन यज्ञ के साथ किया गया। आरती पूजा के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।
जागरण संवाददाता, जालंधर। श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष लक्की मल्होत्रा ने कहा कि गौ सेवा और पूजा करके इंसान अपने जीवन को कृतार्थ कर सकता है। धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक गाय मां की पूजा अर्चना करने से 33 कोटि देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
संस्था की तरफ से आयोजित गोपाष्टमी समारोह के दौरान उन्होंने कमेटी द्वारा गौ रक्षा व सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी थी। समारोह का आगाज गौशाला प्रांगण में हवन यज्ञ के साथ किया गया। इस दौरान पंडित विपिन शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक हवन यज्ञ संपन्न करवाया।
मुख्य यजमान के रूप में पहुंचे जितेंद्र कुमार सनी, विधायक श्री शीतल अंगुराल व सनी अंगुराल ने कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। इस मौके पर प्रमोद अग्रवाल, साहिल गुप्ता, संजीव गुप्ता, मनीष, जुगल धीर, सुमन मल्होत्रा, ओम प्रकाश चेतल, सुनीता चेतल, दविंदर अरोड़ा, अंजू अरोड़ा, सुनंदा योगेश मल्होत्रा, तरविंदर सोई, कमल मेहता, बाबू बजाज व गगनदीप सिंह सेखों ने गौ सेवा और विधिवत पूजा की।
कार्यक्रम के संचालक दविंदर अरोड़ा ने कहा कि पंचवटी मंदिर धर्मशाला कमेटी द्वारा वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस गौशाला तैयार की गई है। इसके अलावा यहां पर लिफ्ट की तैयारी भी जारी है। इस दौरान संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने गाय मां की महिमा पर आधारित भजन प्रस्तुत किए। संस्था की तरफ से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। आरती पूजा के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर गौशाला प्रबंधक कमेटी के महामंत्री बालकिशन मैनी, रमेश विज, चमन लाल सभ्रवाल, मोहित सरीन, प्रदीप महाजन, नीटु महाजन, जगदीश चोपड़ा, राणा नैय्यर, गोवर्धन पुरी, दीपक भल्ला, नवनीत भल्ला, सूरज प्रकाश, भीमसेन मेंदीरत्ता, ब्रह्स्वरूप, राजीव वर्मा व राजू नैय्यर सहित सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।