Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में शिवसेना नेता पर साढ़े 10 करोड़ की जालसाजी का आरोप, नौकरी दिलाने का झांसा दे लिए थे बैंक चेक, पैन व आधार कार्ड

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 08:42 AM (IST)

    अमृतसर में शिवसेना नेता पर जालसाजी का आरोप लगा है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल के दरबार में पेश होकर इंसाफ की गुहार लगाई है। सीपी ने मोहकमपुरा थाने की पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    अमृतसर में साढ़े 10 करोड़ की जालसाजी करने के मामले में शिवसेना नेता पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर में न्यू गोल्डन एवेन्यू निवासी सन्नी सहदेव ने शिव सेना नेता राजिंदर सहदेव पर जालसाजी का आरोप लगाया है। उसने बताया कि राजिंदर सहदेव ने दो साल पहले उसे नौकरी लगवाने की एवज में उसके दो बैंक चेक (बतौर गारंटी), पेन कार्ड और आधार कार्ड लिए थे, जिसे उसने अपने किसी परिचित को बेच दिया। फिर फरीदाबाद में उसके नाम की कंपनी बनाकर वहां से 10.50 करोड़ के कपड़े का कारोबार भी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल के दरबार में पेश होकर इंसाफ की गुहार लगाई है। सीपी ने मोहकमपुरा थाने की पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  जालंधर के राघव कपूर को अखंड भारत गौरव अवार्ड 2021, म्यूजिक इंडस्ट्री में योगदान देने पर मिला सम्मान

    सन्नी ने बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात शिव सेना नेता राजिंदर सहदेव के साथ हुई थी। राजिंदर ने उसे बताया कि वह उसे नौकरी लगवा देगा लेकिन इसके बदले में उसे बैंक के दो खाली चेक, पैनकार्ड और आधार कार्ड की कापी देनी होगी। उसने शिवसेना नेता के कहे मुताबिक उसे अपने उक्त दस्तावेज दे दिए। सन्नी ने बताया कि वह इस साल जब रिटर्न भरने के लिए पहुंचा तो उसके वकील ने उसे बताया कि उसके नाम से किसी ने फरीदाबाद में सन्नी एंटरप्राइजेज नाम से फर्म खोलकर 10.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है। तब उसने राजिंदर सहदेव से अपने दस्तावेजों की मांग की। शिवसेना नेता ने बताया कि उसने उक्त दस्तावेज दिल्ली प्रतीक नाम के युवक को सौंप दिए थे।

    यह भी पढ़ें-  अमृतसर में सेना की जासूसी करते हरियाणा का युवक दबोचा, पाकिस्तान भेज रहा था पठानकोट एयरबेस की जानकारी

    आरोप बेबुनियाद : शिव सेना नेताशिव सेना नेता राजिंदर सहदेव ने सन्नी के उक्त आरोप को बेबुनियाद बताया है। राजिंदर सहदेव ने बताया कि वह इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते।