अब पंजाबी माडल की हथियाराें के साथ वीडियो वायरल, खेत में हवाई फायरिंग करती दिखीं
गन कल्चर को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार सख्त नजर आ रही है। दरअसल हथियारों को प्रमोट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ हथियारों के साथ पंजाबी माडल की वीडियो वायरल हुई हैं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब में तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस और जिला प्रशासन गन कल्चर को खत्म नहीं कर पा रहा है। बीते दिन शहर में कुल्हड़ पिज्जा दंपती की असलहों के साथ बनाई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था। वहीं अब पंजाबी माडल की एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियाे में माडल खेत में हवाई फायरिंग करती नजर आ रही है।
पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई
पिस्टल, रिवाल्वर व दोनाली बंदूक के साथ माडल ने वीडियो रील बनाकर इंटरनेट मीडिया के एक एप पर अपलोड कर दी थी। इसके बाद कुछ लोगों ने इसे डाउनलोड कर शेयर भी कर दिया। माडल की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। माडल 66 फुटी रोड पर स्थित एक माडर्न कालोनी निवासी बताई जा रही है। बता दें कि, पंजाब सरकार के डर से लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर की अपनी वीडियो डिलीट करनी शुरू कर दी है।

पंजाब सरकार ने हथियाराें के प्रदर्शन पर लगाई है राेक
गाैरतलब है कि पंजाब सरकार ने सार्वजनिक ताैर पर गन कल्चर पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसके तहत हथियाराें के प्रदर्शन पर पूरी तरह से राेक लगा दी गई है। साथ ही अब पुलिस ने पंजाब में फर्जी पतों पर जारी हथियारों के लाइसेंस रद करने को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। डीजीपी गाैरव यादव का कहना है कि अभ्रद भाषण देने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। जिलों में पुलिस की टीमें अलर्ट हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।