Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जालंधर में लेबर का स्मार्ट सिटी आफिस पर धरना, हस्तक्षेप के बाद पेमेंट जारी करने के निर्देश

    By Jagjit SinghEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 11:53 AM (IST)

    जालंधर में भुगतान ना होने की वजह से लेबर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्मार्ट सिटी कंपनी आफिस के सामने धरना लगा दिया। हालांकि हस्तक्षेप के बाद ठेकेदार को जल्द पेमेंट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। 

    Hero Image
    लेबर का स्मार्ट सिटी कंपनी आफिस के बाहर धरना। (जागरण)

    जागरण संवाददाता जालंधर। शहर के वार्डों से कूड़ा उठाने के लिए चल रही ट्रैक्टर ट्रालियों के ठेकेदार को भुगतान ना होने की वजह से वेतन का इंतजार कर रही लेबर ने वीरवार को स्मार्ट सिटी कंपनी आफिस के सामने धरना दे दिया। ठेकेदार को नगर निगम ने कई महीनों से भुगतान नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी कंपनी के आफिस के बाहर दिया धरना

    बता दें कि, नगर निगम पर ठेकेदार का करीब पौने दो करोड़ रुपया बकाया है। इस वजह से ठेकेदार के लिए भी लेबर को भुगतान करना मुश्किल हो गया था। इससे परेशान होकर लेबर ने वीरवार को यूनियन नेता चंदन ग्रेवाल की शरण ली और उसके बाद सभी ने स्मार्ट सिटी कंपनी के आफिस के बाहर धरना दे दिया। लेबर को यह जानकारी मिली थी कि नगर निगम कमिश्नर स्मार्ट सिटी कंपनी के आफिस में ही मौजूद हैं।

    ठेकेदार को जल्द भुगतान करने के निर्देश हुए जारी

    हालांकि धरने से पहले ही नगर निगम कमिश्नर चंडीगढ़ के लिए निकल गए थे। धरने की जानकारी मिलने के बाद निगम अधिकारियों ने ठेकेदार को भुगतान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। चंदन ग्रेवाल ने कहा कि लंबे समय से पेमेंट की मांग की जा रही थी। मगर जब तक धरना ना दिया जाए हड़ताल ना की जाए तब तक निगम प्रशासन पर कोई असर नहीं होता है।

    यह भी पढ़ेंः-निगम कमिश्नर के आश्वासन के बाद कमेटी ने संघर्ष स्थगित किया

    जालंधर। नगर निगम की कर्मचारी तालमेल कमेटी ने कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आश्वासन के बाद अपना संघर्ष स्थगित कर दिया है। तालमेल कमेटी के अधिकारियों ने निगम कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों की सूची सौंपी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर जल्द ही सरकार से चर्चा की जाएगी ।

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Crime: सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाला युवक लापता, 72 घंटे बाद भी मामला अनसुलझा

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर की रेड क्रास मार्केट में 32 दुकानें सील, जेडीए की प्रापर्टी पर दुकानदारों ने कर रखा था कब्जा