Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जालंधर की रेड क्रास मार्केट में 32 दुकानें सील, जेडीए की प्रापर्टी पर दुकानदारों ने कर रखा था कब्जा

    By Jagjit SinghEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 11:27 AM (IST)

    जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल जेडीए ने रेड क्रास मार्केट में 32 दुकानों को सील कर दिया है। चीफ एडमिनिस्ट्रेटर दीपशिखा शर्मा के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ दुकानदार अपने सामान के लिए परेशान है।

    Hero Image
    जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी की रेडक्रास मार्केट में कार्रवाई। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी ने भगवान वाल्मीकि चौक निकट स्थित रेडक्रास मार्केट में पहली मंजिल स्थित 32 दुकानों को सील कर दिया है। इनपर ग्राउंड फ्लोर के दुकानदारों ने ही कब्जा कर रखा था। ग्राउंड फ्लोर की दुकानें जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी ने नीलाम कर दी थी। वहीं पहली मंजिल की दुकानें अभी भी जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी की प्रापर्टी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान बाहर निकालने की अपील कर रहे दुकानदार

    जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी की चीफ एडमिनिस्ट्रेटर दीपशिखा शर्मा के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। इन दुकानों की नीलामी जल्द ही की जा रही है। इस कारण जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी ने इनका कब्जा लिया है। ग्राउंड फ्लोर के दुकानदारों ने पहली मंजिल की दुकानों में अपना सामान रखा हुआ था। दुकानों की सीलिंग के बाद सामान अब अंदर ही है और दुकानदार इसे बाहर निकालने की अपील कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंः- बाक्सिंग प्रतियोगिता एक दिसंबर से, 500 बाक्सर दिखाएंगे दमखम

    जासं, जालंधर: बाक्सिंग एसोसिएशन आफ जालंधर की तरफ से करवाई जाने वाली छठी इलीट पंजाब मेन बाक्सिंग प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है। पहले प्रतियोगिता 25 से 28 तक डेविएट के इंडोर स्टेडियम में होनी थी। अब प्रतियोगिता एक दिसंबर से शुरू होगी, जो चार दिसंबर तक चलेगी।

    यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव वरिंदर कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि राज्य भर से 500 से अधिक बाक्सर हिस्सा ले रहे हैं। एक जिले की टीम में 13 बाक्सर होते हैं। इसमें विभिन्न कैटेगरी वर्ग के मुकाबले होते हैं। प्रतियोगिता स्थगित होने की सूचना बाक्सर को दे दी है। 25 नवंबर को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है। प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए अपना नाम दर्ज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Crime: सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाला युवक लापता, 72 घंटे बाद भी मामला अनसुलझा

    यह भी पढ़ेंः- Punjab News: पुलिस की सख्ती...हथियाराें काे प्रमोट करने वाले 6 लोग गिरफ्तार; 43 पर केस दर्ज