Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jalandhar Crime: सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाला युवक लापता, 72 घंटे बाद भी मामला अनसुलझा

    By Jagran NewsEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 10:52 AM (IST)

    Jalandhar Crime लेदर कांप्लेक्स के वर्कर की तरफ से चार लड़कियों द्वारा अगवा करके गलत काम करने के आरोप लगाने के बाद मामला सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं इस बीच खबर सामने आ रही है कि युवक लापता हो गया है।

    Hero Image
    जालंधर पुलिस युवक की तलाश कर रही है। (सांकेतिक)

    संवाद सहयोगी, जालंधर: लेदर कांप्लेक्स के पास फैक्ट्री कर्मी युवक के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस कुछ पता नहीं लगा पाई है। हैरानीजनक पहलू तो यह है कि पुलिस शिकायत न आने की बात कह कर जांच टाल रही है। थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों का कहना था कि उनके पास शिकायत नहीं आई, जिसके चलते वो कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। वहीं दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर एस भूपति ने मामले की जांच करवाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोमवार को लेदर कांप्लेक्स के पास रहने वाले एक युवक ने बताया था कि वह किसी फैक्ट्री में काम करता है। रात को काम खत्म करने के बाद घर जा रहा था तो रास्ते में कार सवार चार युवतियों ने उसे रोका और किसी जगह का रास्ता पूछा। वह रास्ता बताने लगा तो उसे कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया। जब वह होश में आया तो किसी अनजान जगह पर वह नग्न अवस्था में बंधा हुआ था। युवक ने आरोप लगाया था कि लड़कियों ने उसके साथ गलत हरकत की और बाद में उसे वहीं छोड़ दिया। उसका कहना था कि लड़कियों के पास पिस्टल भी थी।

    उधर, पीड़ित युवक ने पुलिस को बुधवार तक कोई शिकायत नहीं दी, जबकि इंटरनेट मीडिया पर मामला खूब वायरल हो रहा है। युवक किसी के सामने नहीं आ रहा है। उसके जानकारों का कहना है कि उसने शर्म के चलते इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। थाना प्रभारी सेखों ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है। युवक दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद से गायब है। युवक के मिलने के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी।

    इलाका निवासियों ने कहा, नशेड़ी है युवक

    जिस युवक के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात कही जा रही है, उसकी पहचान कोई बताने को तैयार नहीं।कुछ लोगों ने अपना नाम सामने न लाने की शर्त पर बताया कि जिसकी वीडियो वायरल हो रही है, वह नशेड़ी है। जिस दिन की वह घटना बता रहा है, उस दिन वह नशे में धुत था और किसी गाड़ी से टकराया भी था। लोगों का कहना था कि उसके बाद वह काम पर नहीं गया। हो सकता है उसने खुद के बचाव के लिए कहानी गढ़ी हो।

    यह भी पढ़ेंः- Dengue Threat in Jalandhar: दो दिन की राहत के बाद फिर आफत, डेंगू के 6 नए मामले आए सामने

    यह भी पढ़ेंः- बलिदान को याद करवाती शादमान चौक की मिट्टी पहुंची लुधियाना, श्री करतारपुर साहिब नतमस्तक होने पहुंचा था परिवार