Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में मानवता शर्मसारः संगरूर की पंचायत ने बच्चों को पीटा, हाथ रस्सी से बांध गांव में घुमाया

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 09:25 PM (IST)

    पंजाब के गांव भसौड़ में पंचायत ने चोरी के आरोप में 4 बच्चों को पहले बेरहमी से पीटा और बाद में रस्सी से हाथ बांधकर गांव में घुमाया। मारपीट में एक बच्चे का हाथ टूट गया। मामला 7 मार्च का है। इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है।

    Hero Image
    पंजाब के संगरूर में चोरी के आरोप में बच्चों को हाथ बांधकर गांव में घुमाया गया है। (जागरण)

    अमरगढ़ (संगरूर), जेएनएन। यहां गांव भसौड़ से शर्मसार करने वाली खबर आई है। गांव की पंचायत ने चोरी के आरोप में चार बच्चों को पहले बेरहमी से पीटा और बाद में रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया। मारपीट में एक बच्चे का हाथ भी टूट गया है। पंचायत ने बच्चों के परिजनों को 5 हजार रुपये जुर्माना भरने का फरमान भी सुनाया। मामला 7 मार्च का है लेकिन अब इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बच्चों व उनके स्वजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पंचायत ने बच्चों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गांव बनभौरी के बाहरी इलाके में बनी एक समाधि पर से पैसे चोरी किए थे। अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित संगठन भी बच्चों के हक में उतर आए हैं। उन्होंने बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के पिता गुरमीत सिंह, मोहम्मद दाऊद अंसारी, जोगिंदर सिंह व हरदीप सिंह ने बताया कि 7 मार्च को उनके बच्चे खेलते हुए नजदीक के गांव बनभौरी में चल गए थे। वहां पर कुछ ग्रामीणों ने बच्चों पर गांंव की समाधि से पैसे चोरी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने गांंव भसौड़ की पंचायत को मौके पर बुलाकर बच्चों को उसके सपूर्द कर दिया। पंचायत ने बच्चों को चेतावनी देने की बजाए, उनके साथ मारपीट की। इसमें एक बच्चे का हाथ टूट गया।

    यह भी पढ़ें - Indo-Pak Border: अमृतसर में हेरोइन ठिकाने लगाने जा रहे तस्करों पर BSF की फायरिंग, पठानकोट में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

    सरपंच व पंचों पूरे गांव में जलील किया, वीडियो बनाई

    सरपंच व दो पंचों सहित अन्य व्यक्तियों ने चारों बच्चों के हाथ पीछे से रस्सी से बांधकर उन्हें पूरे गांव में घुमाकर जलील किया। साथ ही, बच्चों की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। यह घटना 7 मार्च की है। इसके बाद से गरीब और बेबस परिवार इंसाफ के लिए भटक रहे हैं। एक बच्चे की दादी ने कहा कि जब सरपंच को बच्चों की मारपीट करने से रोका तो वहां मौजूद महेंद्र सिंह पूर्व फौजी ने उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्हें धक्का मारा। 

    वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हरकत में आकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित बच्चों के स्वजनों ने गांव के सरपंच गुरनाम सिंह, पंच महेंद्र सिंह, सुनील बांसल, हरजीत सिंह राजू पंच सहित अन्य व्यक्तियों पर बच्चों के साथ मारपीट करने, रस्सी से हाथ बांध उन्हें गांव में घुमाने का आरोप लगाया है। घरवालों ने कहा कि पंचायत ने एक सिख परिवार के बच्चे के केस खोलकर गांव में घुमाया। उसके केस की बेअदबी की। पुलिस को आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- Firing in Amritsar : अमृतसर सिविल अस्पताल में चली गोलियां, इमरजेंसी मेडिकल अफसर घायल; 3 गिरफ्तार

    बच्चों के हक में उतरे SC संगठन

    अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित संगठन के कार्यकर्ता जगसीर घनौर व आंबेडकर टाइगर फोर्स जिला संंगरूर के प्रधान सतविंदर कौर ने कहा कि पंचायत ने यह बेहद घिनौना अपराध किया है। बच्चों से मारपीट कर उन्हें गांव में अपराधियों की तरह घुमाकर जलील किया है। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंच व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार का अपराध न हो। आरोपितों ने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करके मानवता को शर्मसार किया है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर पीड़ित बच्चों के परिवार को इंसाफ न मिला तो संघर्ष शुरू किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

    किसी को बख्शा नहीं जाएगाः पुलिस

    थाना सदर धूरी के एएसआई सुखविंदर सिंह ने कहा कि पीड़ित बच्चों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। साथ ही वीडियो भी पुलिस ने प्राप्त कर ली है। इसकी जांच पड़ताल करने के बाद आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Big Boss 14: लुधियाना में गुपचुप तरीके से पहुंचे अभिनव व Rubina dilaik, दो दिन मस्ती करने के बाद लौटे मुंबई