Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indo-Pak Border: अमृतसर में हेरोइन ठिकाने लगाने जा रहे तस्करों पर BSF की फायरिंग, पठानकोट में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 03:16 PM (IST)

    भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। रविवार को अमृतसर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों की भेजी हेरोइन की खेप लेने जा रहे भारतीय तस्करों पर फायरिंग की है। वहीं पठानकोट में पाकिस्तान के ड्रोन को फायरिंग करके भगाया गया है।

    Hero Image
    में सर्ज ऑपरेशन में शामिल पंजाब पुलिस और सेना के जवान। जागरण

    अमृतसर/पठानकोट, जेएनएन। अमृतसर के लोपेके स्थित भारत-पाक सीमा पर रविवार की सुबह बीएसएफ ने हेरोइन ठिकाने लगाने जा रहे तस्करों पर फायरिंग करके उन्हें खदेड़ दिया है। गोली लगने से एक तस्कर जख्मी हो गया। बीएसएफ के जवानों ने चार भारतीय तस्करों को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। उधर, पठानकोट में जीरो लाइन पर स्थित टींडा पोस्ट पर पाकिस्तानी ड्रोन दिखने पर बीएसएफ ने उसे खदेड़ दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर के मामले में बताया जा रहा है कि 5 तस्कर रविवार की सुबह पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फेंकी गई हेरोइन की बड़ी खेप को ठिकाने लगाने के लिए फतेहपुर पोस्ट के पास पहुंचे थे। बीएसएफ के जवानों को इसकी भनक लग गई और वह भी मौके पर पहुंच गए। जवानों ने पांच से छह राउंड फायर किए। एक गोली भारतीय तस्कर के पांव में जा लगी और वह जख्मी हो गया।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana GST Scam: विदेश में बैठे युवक के नाम पर बनाई फर्जी कंपनियां, चिकन सूप की रेहड़ी लगाने वाला भी आराेपित

    पांच से छह राउंड फायर होने के बाद एक तस्कर के जख्मी होने की सूचना है। सीमा पर हेरोइन की रिकवरी के लिए अभी तक सर्च अभियान जारी है। उधर, पता चला है कि बीएसएफ की कार्रवाई के बाद पुलिस ने कंटीली तार के साथ सटे गांवों रहने वाले कुछ संदिग्धों को राउंडअप भी किया है। गाैरतलब है कि सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान अपनी हरकताें से बाज नहीं आ रहा है।

    यह भी पढ़ें-Firing in Amritsar : अमृतसर सिविल अस्पताल में चली गोली, इमरजेंसी मेडिकल आफिसर घायल

    पठानकोट में सेना  के फायरिंग के बाद भागा ड्रोन, सर्च ऑपरेशन शुरू

    पठानकोट/बमियाल। भारत-पाक की जीरो लाइन पर स्थित टींडा पोस्ट पर  एक बार फिर पाकिस्तान ड्रोन दिखा है। सुबह 6.10 बजे जैसे ही ड्रोन दिखा तो  बार्डर पर तैनात बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। घटना के बाद पठानकोट पुलिस, घातक कमांडो और बीएसएफ की ओर से एरिया में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया। एसपी आपरेशन हेमपुष्प शर्मा के नेतृत्व में शुरू हुए इस आपरेशन में टींडा पोस्ट, सिबंल स्कोल और बमियाल सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन सुबह 11 बजे तक कोई  हथियार या आपत्तिजनक पदार्थ नहीं मिला था। 

    एरिया में दो महीने में तीसरी बार दिखा ड्रोन

    पठानकोट के इस एरिया में पिछले करीब दो महीने में तीसरी बार पाकिस्तानी ड्रोन दिखा है।  एसपी आपरेशन हेम्पुष्प शर्मा ने बताया कि पुलिस और सेना की ओर से इस सारे एरिया की बारीकी से जांच की जा रही है लेकिन अभी तक  कुछ नहीं मिला है। सर्च आपरेशन जारी है।

    यह भी पढ़ें - Coronavirus News : पंजाब पुलिस के DSP वरिंदरपाल का कोरोना से निधन, जालंधर में थे तैनात

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner