कबड्डी खिलाड़ी Sandeep Nangal की हत्या में शामिल गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार, प्रोडक्शन वारंट पर आएगा पंजाब
कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या में शामिल गैंगस्टर हैरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर हैरी पंजाब के कई शहरों में मोस्ट वांटेड है। हैरी तिहाड़ जेल बंद गैंगस्टर कौशल का साथी है। जालंधर पुलिस गैंगस्टर हैरी को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी और संदीप नंगल हत्याकांड में पूछताछ करेगी। संदीप नंगल की हत्या 14 मार्च 2022 को की गई थी।
जालंधर, जागरण संवाददाता। Sandeep Nangal Murder Case अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की 14 मार्च 2022 को गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर और शूटर हैरी को दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हैरी तिहाड़ जेल बंद गैंगस्टर कौशल का साथी है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से गिरफ्तार हैरी को जालंधर पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हैरी को इसी केस में फरार चल रहे पुनीत और लल्ली के बारे में जानकारी हो सकती है। ऐसे में जालंधर पुलिस उसे यहां लाकर पूछताछ करेगी।
पंजाब में वांटेड है गैंगस्टर हैरी
बता दें कि हैरी पंजाब (Punjab) के कई शहरों की पुलिस को वांटेड है। संदीप हत्याकांड (Sandeep Murder Case) में अमृतसर के सनोवर ढिल्लों जो इस समय कनाडा में है सहित मलेशिया में रहते सुखविंदर सिंह दून्नेके उर्फ सुक्खा सिंह, जालंधर हाइट्स से गिरफ्तार नार्थ इंडिया कबड्डी फेडरेशन के प्रधान सुरजन सिंह चट्ठा, सुक्खा निवासी कनाडा, सब्बा थियाडा निवासी अमेरिका इस मामले में नामजद हैं।
ये भी पढ़ें- Punjab News: आतंकी हरविंदर रिंदा के परिवार पर पुलिस की नजर, हिरासत में पांच लोग, कई घंटों तक चली छापेमारी
आरोप है कि सनोवर, सुखविंदर और जगजीत ने हत्या की साजिश रची थी। अरमीनिया जेल में बंद गैंगस्टर गौरव कत्याल उर्फ लक्की पटियाल ने सुपारी लेकर हत्या करवाई थी।
जेल में बनी थी हत्या की योजना
संदीप नंगल अंबिया की हत्या की साजिश जेल में रची गई थी। गैंगस्टर पुनीत, लल्ली, विकास महाल्य, फौजी ने साथिया के साथ योजना बनाई। इस मामले में पुलिस ने यादविंदर सिंह, मनजोत उर्फ जोत, राजिंदर सिंह, हरिंदर सिंह फौजी, सचिन कुमार और विकास महाल्य को गिरफ्तार किया था। उनके केस की सुनवाई 14 सितंबर को होगी। वहीं, चार महीने पहले गिरफ्तार किए गए नार्थ इंडिया कबड्डी फेडरेशन के प्रधान सुरजन सिंह चट्ठा के मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में 15 सितंबर को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।