Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jalandhar Power Cut Alert: एलटी तार टूटने से लाजपत नगर में 6 घंटे बिजली गुल, कई क्षेत्रों में तीन घंटे का कट

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 04:46 PM (IST)

    जिमखाना क्लब के सामने ट्रक ने एलटी की तार तोड़ दी। इस कारण सुबह छह से जिमखाना व लाजपत नगर एरिया के घरों की बिजली गुल हो गई। हालांकि पावरकाम ने इन क्षेत्रों की बिजली दोपहर 12.30 बजे तक बहाल कर दी।

    Hero Image
    जालंधर में लोड बढ़ने से फाल्ट के मामले बढ़ रहे हैं। सांकेतिक चित्र।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। बीते चार दिनों से शहरवासियों को पावरकट से निजात मिली है। बिजली की खपत बढ़ने के साथ लोड बढ़ रहा है। इसके चलते फाल्ट आ रहे हैं। जिमखाना क्लब के सामने ट्रक ने एलटी की तार तोड़ दी। इस कारण सुबह छह से जिमखाना व लाजपत नगर एरिया के घरों की बिजली गुल हो गई। सरकारी छुट्टी होने पर भी पावरकाम के जेई मुकुल, लाइनमैन सुनील कुमार व भरत राम ने मौके पर पहुंचे और नई तार डालने का काम शुरु कर दिया। उन्होंने इन क्षेत्रों की बिजली दोपहर 12.30 बजे तक बहाल कर दी। जेई मुकुल ने कहा कि तार टूटने की वजह से बिजली बंद हो गई थी। तार डाल दी गई है। बंद एरिया की सप्लाई को सुचारू कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरम्मत को लेकर बिजली तीन घंटे बंद रही

    पावरकाम की ओर से फीडरों की मरम्मत जारी है। मंगलवार को 220 केवी सब-स्टेशन के अधीन चलने वाले फीडरों की मरम्मत को लेकर गिल कालोनी, प्रकाश एंक्लेव, वडाला रोड, दुरदर्शन एंक्लेव, विर्क एंक्लेव, एल्डीको ग्रीन, मान मेडिसिटी, माता गुजरी कंपलेक्स, खांबरा अड्डा, मनदीप कोल्ड स्टोर, प्रताप नगर, सतनाम अस्पताल, आरसीएफ कालोनी, जीवन विहार, बाजड़ा मोड़, माडल टाउन डिवीजन, गुरु गोबिंद सिंह नगर, टीवी टावर, के आसपास इलाकों में बिजली सुबह दस से दोपहर एक बजे तक बंद रही।

    लोड बढ़ने के कारण आ रहे फाल्ट

    डिप्टी चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने कहा कि बिजली खपत बढ़ने के साथ लोड बढ़ रहा है जिसकी वजह से फाल्ट आ रहे है। रोजाना फीडर, ट्रांसफार्मर को अपग्रेड के साथ-साथछ डिलोड किया जा रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की मांग भी बढ़ रही है। धान के सीजन में बिजली की मांग बढ़ जाएगी। इससे पहले मेनटेंनस की जा रही है।

    उपभोक्ता कर रहे जरूरत से ज्यादा खपत

    पावरकाम जालंधर सर्किल के छह हजार के करीब ट्रांसफार्मर को लोड के मुताबिक अपग्रेड कर चुका है लेकिन लोड बढ़ने के साथ ट्रांसफार्मर मेंं फाल्ट आ रहे है। लोड बढ़ने का कारण उपभोक्ताओं द्वारा पावरकाम को सही लोड न बताना है। अब भी कई उपभोक्ता ऐसे है जिनके घरों में बिजली खपत अधिक और वे कम किलोवाट के मीटर पर अधिक बिजली प्रयोग कर रहे है। उनके ऐसा करने से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ता है। लोड बढ़ता है तो फाल्ट आ जाता है। बीते सप्ताह बूटा मंडी के बिजली घर के बिजली बाक्स जलने का कारण अधिक लोड था। तिलक नगर के ट्रांसफार्मर पर भी अधिक लोड होने की वजह से जंपर टूट गया था।

    यह भी पढ़ें - E-Scooter Fire: अमृतसर में धू धू कर जली चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, पड़ोसियों ने बचाई आग में फंसे परिवार की जान