Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का किया पर्दाफाश, तीन गाड़ियों सहित नशे की बड़ी खेप जब्‍त; मुख्‍य सरगना भी दबोचा

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 12:14 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया था। इस ऑपरेशन में 48 किलो हेरोइन के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए। वहीं जांच में सामने आया कि सिंडिकेट के तार सीमा के पार ईरान अफगानिस्तान तुर्की पाकिस्तान और कनाडा तक फैले हुए हैं। एक नोट गिनने की मशीन और तीन हाईटेक वाहन भी बरामद किए गए।

    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का किया पर्दाफाश

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब में जालंधर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने अब तक की सबसे बड़ी नशे की खेप पकड़ी। अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया। नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ गिरोह का मुख्‍य सरगना भी गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सामान हुआ जब्‍त

    पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया था। इस ऑपरेशन में 48 किलो हेरोइन के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए। वहीं जांच में सामने आया कि सिंडिकेट के तार सीमा के पार ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा तक फैले हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: पंजाब में आवारा कुत्तों का आतंक, नौजवान का शरीर नोच खाया; तड़प-तड़पकर हो गई दर्दनाक मौत

    वहीं घरेलू नेटवर्क दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और गुजरात तक भी फैला हुआ। वहीं अभियान में 21 लाख रुपये की ड्रग मनी भी जब्‍त की गई है। एक नोट गिनने की मशीन और तीन हाईटेक वाहन भी बरामद किए गए।

    यह भी पढ़ें: Gas cylinder explodes in Mohali: गैस सिलेंडर फटने से घरेलू सामान जलकर हुआ राख, घर की दीवारों और लैंटर में आयी दरारें