Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gas cylinder explodes in Mohali: गैस सिलेंडर फटने से घरेलू सामान जलकर हुआ राख, घर की दीवारों और लैंटर में आयी दरारें

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 09:30 AM (IST)

    मोहाली जिले के डेराबस्सी नगर परिषद क्षेत्र के गुलाबगढ़ गांव में एक गैस सिलेंडर फटने से हडकंप मच गया। घर के मालिक ने बताया कि इस ब्लास्ट में उसके घर का सामना जलकर राख हो गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि घर की दीवारों और लैंटर में दरारें तक आ गई। आसपास खड़े लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कोई भी जनहानि नहीं हुई।

    Hero Image
    Mohali Gas cylinder explodes: आग में फटे गैस सिलेंडर की तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, डेराबस्सी। नगर परिषद क्षेत्र के गुलाबगढ़ गांव में गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। घर के मालिक ने बताया कि सिलेंडर फटने से उनके घर का सारा सामान जल कर राख हो गया और घर की दीवारों छत में भी दरारें आ गईं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल सोढ़ी पुत्र सतपाल सोढ़ी निवासी मकान नंबर 1345 सेक्टर 11 गुलाबगढ़ डेराबस्सी ने बताया कि वह रात को अपने निजी काम से बाजार गया था। रात करीब 8 बजे जब वह घर लौटे तो उनके घर में रखा 4-5 किलो का गैस सिलेंडर फट गया।

    जिससे पूरे घर में भयानक आग फैल गई और जोरदार धमाका हुआ. उन्होंने समय रहते अपने परिवार के सदस्यों को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि उनके घर में रखे सारे कपड़े, फर्नीचर समेत सारी नकदी जलकर राख हो गयी।

    उन्होंने बताया कि गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी उनके घर तक नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद उसने अपने पड़ोसियों की मदद से बाल्टियों से आग पर पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।

    उन्होंने बताया कि सिलेंडर फटने के बाद उनके घर की दीवारों और छत में दरारें आ गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें अनुमानित 4-5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस बीच कोई जनहानि होने से बच गई, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।