पंजाब पुलिस पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता ने हाथ जोड़ मांगी माफी, कहा- नशे में गलती हो गई
मंगलवार को जारी वीडियो में जालंधर यूथ कांग्रेस नेता रिंकू सेठी ने कहा कि शराब के नशे में मुझसे गलती हो गई। मैं दोनों हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं। रिंकू ने उस पर केस दर्ज करवाने वाली महिला से भी माफी मांगी है।

जालंधर, जेएनएन। मोगा में पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी पर गालीगलौज का आरोप लगाने वाला कांग्रेस नेता रविंदर पाल उर्फ रिंकू सेठी कई केस दर्ज होने के बाद अब बैकफुट पर आता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेता ने मंगलवार को एक और वीडियो जारी करके माफी मांगी है। वीडियो में रिंकू सेठी कह रहा है कि शराब के नशे में मुझसे गलती हो गई। मैं दोनों हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं। रिंकू ने उस पर केस दर्ज करवाने वाली महिला से भी माफी मांगी है। हालांकि सेठी ने खुद को साजिश के तहत फंसाए जाने की बात कही है।
पुलिस अफसर पर लगाए थे गालीगलौज करने के आरोप
दरअसल, पिछले दिनों रिंकू पर जालंधर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी केस दर्ज हुए थे। इनमें जालंधर में दर्ज किया गया केस महिला के साथ अश्लील हरकत करने का था। वहीं मोगा में रिंकू सेठी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद रिंकू ने एक वीडियो जारी करके मोगा में पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी पर गालीगलौज करने के आरोप लगाए थे। हालांकि अब उसने उनसे माफी मांग ली है।
यह भी पढ़ें - यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब पुलिस ने बनाया हत्यारोपित, 6 साल पुराना है मामला
इससे पहले सोमवार को रिंकू सेठी ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उसने एक बड़े पुलिस अधिकारी पर गालियां देने का आरोप लगाया था। वीडियो में उसने एक महिला को दिखाते हुए कहा था कि उसकी शिकायत पर ही उसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। रिंकू ने आरोप लगाया था कि महिला पुलिस अधिकारी की करीबी है। 5.26 मिनट के वीडियो में रिंकू ने कहा था कि पार्टी के ही कुछ नेता उसके खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।