Punjab Flood Updates: चांदपुरा बांध की दरार बढ़ी; मानसा में बाढ़ का खतरा बरकरार, सेना की गई तैनात
Punjab Flood Updates रविवार को कई जिलों में हुई तेज वर्षा से लोगों की चिंता बढ़ गई है। पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित घग्गर दरिया के चांदपुरा बांध में विगत शनिवार सुबह पड़ी दरार और बढ़ गई है। शनिवार तक जो दरार 100 फीट थी वह रविवार को बढ़कर 250 फीट से भी अधिक हो गई है। इससे मानसा जिले के बुढलाडा व सरदूलगढ़ क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बरकरार है।

जालंधर, जागरण टीम: पंजाब में घग्गर को छोड़ अन्य नदियों में उफान कम हो गया है। हालांकि, रविवार को कई जिलों में हुई तेज वर्षा से लोगों की चिंता बढ़ गई है। पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित घग्गर दरिया के चांदपुरा बांध में विगत शनिवार सुबह पड़ी दरार और बढ़ गई है। शनिवार तक जो दरार 100 फीट थी, वह रविवार को बढ़कर 250 फीट से भी अधिक हो गई है। इससे मानसा जिले के बुढलाडा व सरदूलगढ़ क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बरकरार है।
आबादी वाले निचले क्षेत्र में पानी पहुंचा
बाढ़ का पानी जो शनिवार को केवल मानसा के गांव कुलरियां के खेतों तक पहुंचा था, वह अब गांव गोरखनाथ, चक्क अली शेर व बीरेवाला डोगरा तक पहुंच गया है। पानी गांव गोरखनाथ की आबादी वाले निचले क्षेत्र में पहुंच गया है। ग्रामीणों के अनुसार बुढलाडा में बीरेवाला डोगरा के बाद पानी गांव छोटी रियोंद, बड़ी रियोंद, छोटे गंडू, बड़े गंडू, गामीवाला, तालबवाला, बाहमणवाला आदि गांवों की तरफ बढ़ेगा।
चांदपुरा बांध तक तैनात सेना
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मानसा में शनिवार को सेना पहुंच चुकी है, जिसे गांव कुलरियां से लेकर चांदपुरा बांध तक तैनात कर दिया गया है। सेना किश्तियां तैयार करने में जुटी हुई है।
गांव उधर, बीरेवाला डोगरा में जायजा लेने पहुंचे मंत्री गुरमीत हेयर व बुढलाढा के विधायक प्रिंसिपल बुधराम का ग्रामीणों ने विरोध किया। इसके बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। उधर, होशियारपुर के दसूहा में शनिवार की रात हुई वर्षा से नाले ओवरफ्लो हो गए। इससे एक दर्जन से ज्यादा गांवों में जलभराव हो गया।
हरियाणा में घग्गर नदी मचा रही तबाही, यमुना हुई शांत
हिसार/पानीपत : हरियाणा में घग्गर नदी तबाही मचा रही है। सिरसा, फतेहाबाद और कैथल में सौ से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं, यमुना, टांगरी व मारकंडा नदी के शांत होने से अंबाला, पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल व सोनीपत समेत कई जिलों में बाढ़ का पानी उतरने लगा है। फतेहाबाद के टोहाना और रतिया में सेना और एनडीआर की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगाई गई हैं तो सिरसा में भी एनडीआरएफ बुलाई गई है।
पंजाब में आज से खुलेंगे स्कूल
चंडीगढ़ : राज्य के सभी स्कूल सोमवार से सामान्य तौर पर खुलेंगे। भारी वर्षा के बाद बाढ़ के चलते स्कूलों को विगत दस जुलाई को बंद किया गया था। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने राज्य के सभी डीसी को निर्देश दिया यदि किसी स्कूल या मोहल्ले में बाढ़ आ गई है या स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है तो वे अपने स्तर से केवल उन्हीं स्कूलों में छुट्टियां करने का निर्णय लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।