Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना बेलगाम, सितंबर के बाद पहली बार एकसाथ 315 पॉजिटिव, 7 मौतें

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 06:29 PM (IST)

    Punjab Coronavirus Update जालंधर में लंबे समय बाद एक साथ 300 के करीब नए केस सामने आए हैं। रविवार को जिले में कुल 315 केस रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं सात मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया है।

    Hero Image
    जालंधर में लंब समय बाद एक साथ 300 के करीब नए केस सामने आए हैं। सांकेतिक फोटो

    जालंधर, जेएनएन। जालंधर सहित पूरे पंजाब में कोरोना वायरस एक बार फिर बेलगाम होता जा रहा है। रविवार को महानगर में सामने आए नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं। जिले में रिकार्ड 315 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल है। इसके अलावा, 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। जालंधर में इससे पहले 23 सितंबर को एक दिन में करीब 345 केस रिपोर्ट किए गए थे। उस दिन 11 मरीजों की मौत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर सहित कई जिलों में लगा है नाइट कर्फ्यू

    बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के देख पंजाब सरकार ने पहले ही जालंधर, लुधियाना, कपूरथला, नवां शहर, होशियारपुर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। प्रि नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

    पहली बार जालंधर के किसी पुलिस अफसर की कोरोना के कारण मौत

    बता दें कि रविवार को ही पहली बार जालंधर के किसी पुलिस अफसर की कोरोना वायर संक्रमण के कारण मौत हुई है। डीएसपी वरिंदरपाल का सुबह निधन हो गया था। पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण होने के बाद उन्हें लुधियाना के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

    यह भी पढ़ें - Punjab Coronavirus News : DSP वरिंदरपाल ने तोड़ा दम, जालंधर में पहली बार कोरोना के कारण पुलिस अफसर की मौत 

    संगरूर में 27 नए केस, चार मरीजों की मौत

    उधर, संगरूर में नए संक्रमित मामले 27 दर्ज किए गए हैं। चार मरीजों की मौत हुई है। बरनाला में केवल दो मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर है। एक मरीज की मौत हुई है। पठानकोट में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मरीज मिले हैं। राहत की बात है कि यहां किसी की मौत नहीं हुई है। तरनतारन में 10 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें - पंजाब में मानवता शर्मसारः संगरूर की पंचायत ने बच्चों को पीटा, हाथ रस्सी से बांध गांव में घुमाया