Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Air Travel Alert: दिल्ली-आदमपुर फ्लाइट निधार्रित समय से पिछड़ी, 45 मिनट देरी से भरेगी उड़ान

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 03:55 PM (IST)

    Punjab Air Travel Alert शनिवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट धर्मशाला दिल्ली (एसजी 2771) देरी से दिल्ली पहुंच रही है। इस वजह से दिल्ली आदमपुर सेक्टर की फ्ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    शनिवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट धर्मशाला दिल्ली (एसजी 2771) देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

    जालंधर, जेएनएन। Punjab Air Travel Alert: बीते दिन रद रहने के बाद एक बार फिर से दिल्ली आदमपुर दिल्ली फ्लाइट का संचालन देरी से हो रहा है। शनिवार को फ्लाइट में हो रही देरी की वजह दिल्ली धर्मशाला दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट का लेट संचालित होना बना है। शनिवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट धर्मशाला दिल्ली (एसजी 2771) देरी से दिल्ली पहुंच रही है। इस वजह से दिल्ली आदमपुर सेक्टर की फ्लाइट भी अपने निर्धारित समय से लगभग पौना घंटा देरी से उड़ान भर पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -   जालंधर इनोसेंट हार्ट में चलाई गई अवेयरनैस ड्राइव, स्टूडेंट्स ने दिया ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश

    दिल्ली से आदमपुर के लिए फ्लाइट के संचालित होने का समय बाद दोपहर 3:40 निर्धारित है, लेकिन फ्लाइट के 4:25 पर संचालित होने की संभावना है। फिलहाल धर्मशाला से आ रही फ्लाइट के शाम 4:00 बजे के लगभग दिल्ली में लैंड करने की संभावना है और उसके बाद ही दिल्ली आदमपुर फ्लाइट उड़ान भर पाएगी। दिल्ली आदमपुर सेक्टर की फ्लाइट लेट होने की वजह से आदमपुर दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट भी देरी से संचालित होनी तय है।

    यह भी पढ़ें -   जालंधर के बाबा बुड्ढा मल रोड पर बच्चे को स्कूल से लेकर आ रहे बुजुर्ग को तेजधार हथियार दिखा लूटा

    गौर हो कि घनी धुंध होने के कारण पिछले काफी समय से फ्लाइट कैंसल हो रही है या फिर अपने निधार्रित समय से पिछड़ रही है। फ्लाइट के कैंसिल होने व निधार्रित समय से पिछड़ने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले कोरोना वायरस के कारण फ्लाइट को काफी समय से लिए बंद किया गया था। वहीं, कोरोना के बाद किसान आंदोलन के चलते दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बस व ट्रेन की सुविधा न मिलने के कारण उनको हवाई सफर करना पड़ रहा है। लेकिन पिछले काफी दिनों से घनी धुंध के कारण फ्लाइट कैंसिल हो रही है या फिर अपने निधार्रित समय से लेट हो रही है। 

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें