Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर इनोसेंट हार्ट में चलाई गई अवेयरनैस ड्राइव, स्टूडेंट्स ने दिया ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 03:21 PM (IST)

    जालंधर में इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों में अवेयरनैस ड्राइव में अनेक गतिविधियों में बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थी ...और पढ़ें

    Hero Image
    इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

    जालंधर, जेएनएन। सीबीएसई के निर्देशानुसार स्कूलों में मनाए जा रहे रोड सेफ्टी मंथ के दौरान इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान चलाई गई अवेयरनैस ड्राइव में अनेक गतिविधियों में बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा थीम के अंतर्गत बच्चों ने स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, पैम्फलेट मेकिंग के साथ-साथ वर्चुअली करवाए गए। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में भी भाग लिया। बच्चों ने स्लोगन व पोस्टर द्वारा बहुत अच्छे संदेश लिखे तथा लोगों को प्रेरित किया कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय अपने वाहन की स्पीड को नार्मल रखें तथा चौराहे पर भी अपनी बारी का इंतजार करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन चालान से बचने व पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी खुद की सुरक्षा के लिए करें। भाषण प्रतियोगिता में 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसका विषय था सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन व सख्ती। जिसमें इस प्रतियोगिता में ग्रीन माडल टाउनन में श्रेयास ने पहला, राजीव ने दूसरा, शिवाली ने तीसरा, लोहारां में मुस्कान और मौसमी ने पहला, शुभिका ने दूसरा और यास्मीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रायल वर्ल्ड में अमोलदीप ने पहला, पलक भल्ला ने दूसरा, दमन और सहजबीर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह से इनोसेंट हार्ट्स कैंट जंडियाला रोड में गुरलव ने पहला, पर्व ने दूसरी और हिना, शुभम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें