जालंधर के बाबा बुड्ढा मल रोड पर बच्चे को स्कूल से लेकर आ रहे बुजुर्ग को तेजधार हथियार दिखा लूटा
जालंधर में लूटपाट के मामले आए दिन सामने आ रहे है। आरोपित सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में बाबा बुड्ढा मल रोड बस्ती बावा खेल के पास बच्चों ...और पढ़ें

जालंधर, जेएनएन। बाबा बुड्ढा मल रोड बस्ती बावा खेल के पास बच्चों को स्कूल से लेकर आ रहे एक बुजुर्ग को बाइक सवार युवकों ने तेजधार हथियार दिखाकर लूट लिया। बाइक सवार युवकों ने तेजधार हथियार दिखाकर बुजुर्ग से नकदी और हाथ में पहनी अंगूठी छीन ली और मौके से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि लुटेरों में एक महिला भी शामिल थी। पीड़ित हरदेव अपनी पोती को सेंट सोल्जर स्कूल से लेकर आ रहा था। आरोपितों ने 4000 रुपये की नकदी,अंगूठी और चेन छीनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।