शिक्षा मंत्री की कोठी के बाहर तीसरे दिन भी बैठे पीएसटीईटी मैरिट होल्डर बेरोजगार अध्यापक, पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप
जालंधर में पीएसटीईटी मैरिट होल्डर बेरोजगार अध्यापकों का तीसरे दिन भी शिक्षा मंत्री की कोठी के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा। आरोप है कि पहले दिन देर रात उन्हें जबरदस्ती प्रदर्शन से उठाने की कोशिशें की गई और उनसे बदसलूकी भी की गई। जो पुलिस प्रशासन का रवैया गलत था।

जागरण संवाददाता, जालंधर। रिवाइज्ड पीएसटीईटी-2011 मैरिट होल्डर 3442, 5178 बेरोजगार अध्यापकों का तीसरे दिन भी जालंधर में शिक्षा मंत्री की कोठी के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा। क्योंकि उन्हें जबरन कोठी के बाहर से उठाने का प्रयास पुलिस प्रशासन की तरफ से किया जा चुका है, मगर शिक्षकों के हौंसले पस्त होने के बजाए और मजबूत हो गए हैं। यही कारण है कि वे अपने प्रदर्शन को सख्त बनाने में जुटे रहेंगे। इसमें उनके साथ विभिन्न जिलों की इकाईयों के सदस्य भी जुड़ेंगे ताकि अपने संघर्ष को और तेज किया जा सके। शिक्षकों का आरोप है कि पहले दिन देर रात उन्हें जबरदस्ती प्रदर्शन से उठाने की कोशिशें की गई और उनसे बदसलूकी भी की गई। जो पुलिस प्रशासन का रवैया गलत था, क्योंकि वे तो अभी तक शांत तरीके से ही अपने हक के लिए आवाज उठा रहे थे।
यह भी पढ़ें- जालंधर में कब्जे हटाने को लेकर आज होगी उच्च स्तरीय मीटिंग, विधायक, पुलिस कमिश्नर व चेयरमैन लेंगे फैसला
वहीं प्रधान इंद्रपाल कौर का कहना है कि वे सरकार के खिलाफ सभी इकट्ठे होकर खड़े हो चुके हैं और पीछे हटने वाले नहीं हैं। फिर चाहे प्रशासन व सरकार कोई भी हथकंडा क्यूं न अपना ले। जब तक सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती, उन्हें भविष्य की किरण नहीं दिखाती, तब तक वे अपने प्रदर्शन को नहीं खत्म कर सकते। अगर इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी भी खुद प्रशासन, सरकार सहित शिक्षा मंत्री की होगी। क्योंकि सरकार को जवाब देने के लिए वे भी पीछे नहीं हटेंगे। आने वाले समय में विधानसभा चुनाव भी हैं, जिसके नतीजे बदलने में वे ही क्यां उनके परिवारों के सदस्य भी अहम भूमिका निभाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।