जालंधर में कब्जे हटाने को लेकर आज होगी उच्च स्तरीय मीटिंग, विधायक, पुलिस कमिश्नर व चेयरमैन लेंगे फैसला
जालंधर की कई प्रमुख जगहों पर कब्जों को हटाने के लिए आज रणनीति बनाई जाएगी। करीब 3 सप्ताह पहले मीटिंग हुई थी और तब काजी मंडी व ऋषि नगर से कब्जे हटाने पर सहमति बन गई थी लेकिन कई जगह पर टकराव के हालात देखते हुए सहमति नहीं हुई थी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर की कई प्रमुख जगहों पर हुए कब्जों को हटाने के लिए आज रणनीति बनाई जाएगी। उसने मीटिंग दो बजे के बाद संभावित है और इसमें विधायक, पुलिस कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। करीब 3 सप्ताह पहले मीटिंग हुई थी और तब काजी मंडी व ऋषि नगर से कब्जे हटाने पर सहमति बन गई थी लेकिन कई जगह पर टकराव के हालात देखते हुए सहमति नहीं हुई थी। इनमें लतीफपुरा, धोबी घाट, बस स्टैंड प्रमुख है।
लतीफपूरा और धोबी घाट में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की अरबों रुपए की जमीन कब्जा धारियों के कब्जे में है और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चाहता है कि इसे जल्द से जल्द खाली करवाया जाए। लतीफपुरा की जमीन के लिए तो सुप्रीम कोर्ट से भी ऑर्डर मिल चुके हैं और कब्जा छुड़ाने के लिए दिए गए 2 साल के समय में से कुछ दिन ही बाकी बचे हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की एक टीम ने बुधवार को लतीफपुर में कब्जों का मुआयना भी किया था लेकिन तब लोगों ने विरोध कर दिया था और टीम को वापस लौटना पड़ा था। इन कब्जों को छुपाने के लिए पुलिस कमिश्नर बड़ी गिनती में पुलिस बल उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं। दिवाली से पहले भी कार्रवाई की तैयारी थी लेकिन त्योहारों को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। लेकिन अब इसी हफ्ते कार्यवाही को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
डीसी ने लोक भलाई स्कीमों का लिया जायजा
जालंधर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित 65 लोक भलाई स्कीमों की प्रगति का जायजा लेने के लिए बुधवार को डीसी घनश्याम थोरी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के प्रमुखों की बैठक हुई। इसमें इन स्कीमों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी अधिकारियों को सकारात्मक पहुंच रखनी होगी। डीसी ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से जारी किए गए परफार्मेंट इंडेक्स में जिला ओवरआल दूसरी पोजिशन पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।