Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja in Jalandhar : उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुई छठ पूजा, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 07:05 AM (IST)

    Chhath Puja in Jalandhar जालंधर में छठ पूजा के अवसर पर प्राचीन श्री देवी तालाब मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ने शुरू हो गए हैं। छठ महापर्व पर श्री देवी तालाब मंदिर में पहली बार इतनी भीड़ देखने को मिल रही है।

    Hero Image
    जालंधर में छठ पूजा को लेकर देवी तालाब मंदिर में उमड़े श्रद्धालु।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में वीरवार को तड़के उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न की गई। इसके उपरांत छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने अन्न व जल ग्रहण किया। इससे पूर्व बुधवार को अस्त होते सूर्य को श्रद्धालुओं ने छठ घाटों पर जाकर अर्घ्य दिया था। जिसे लेकर शहर के छठ घाटों में दिनभर मेले जैसा माहौल रहा। वहीं इसके अगले दिन वीरवार को सुबह सूर्य उदय होने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ छठ घाटों पर पहुंचनी शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोमवार को नहाए खाए के साथ छठ पूजा का आगाज हुआ था। वहीं मंगलवार को खरना की रसम के बाद अगले दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस दौरान करीब 3 दिन तक निर्जल तथा निराहार रहकर छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने विधिवत मंत्र उच्चारण तथा पूजा सामग्री की विशाल टोकरी लेकर इस रस्म को पूरा किया था।

    वहीं वीरवार को सुबह उदय होते सूर्य ना को अर्घ्य देने के लिए फिर से सभी छठ घाट लोगों की भीड़ से गुलजार हो गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ साथ छठ के लोकगीतों पर डांस भी किया। इस दौरान शहर के छठ घाट भक्ति से सराबोर नजर आए। उधर श्री छठ पूजा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहर में बनाए गए छठ घाटों में तमाम तरह के प्रबंध किए गए थे।

    इस बारे में कमेटी के चेयरमैन प्रमोद यादव तथा निदेशक मोती लाल यादव बताते हैं कि नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड के सहयोग से सभी छठ घाटों में पानी पहुंचाया गया है। इसी तरह विधायक बाबा हेनरी तथा मेयर जगदीश राज राजा के सहयोग से सभी छठ घाटों में सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा तथा ट्रैफिक के व्यापक प्रबंध किए गए थे।