Jalandhar MC House Meeting: सदन में लहराई दैनिग जागरण की प्रति, पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट घोटाले को लेकर मेयर राजा को घेरा
Jalandhar MC House Meeting जालंधर नगर निगम की बैठक में कांग्रेस के कई पार्षद राजनीतिक कारणों से मेयर के खिलाफ लामबंद हो सकते हैं। बता दें कि नगर निगम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar MC House Metting: महानगर के रेड क्रास भवन में नगर निगम हाउस की मीटिंग शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। पांच मिनट के भीतर आधा दर्जन पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट घोटाले का मुद्दा उठाते हुए मेयर जगदीश राजा को घेरना शुरू कर दिया है। पार्षद जगदीश समराय ने सदन में दैनिक जागरण की प्रति लहराकर मेयर से तीखे सवाल पूछे। पार्षद जसलीन कौर सेठी ने स्ट्रीट लाइट के प्रोजेक्टों पर सवाल उठाया। माडल टाउन की पार्षद अरुणा अरोड़ा ने सवाल उठाया आई लव माय जालंधर गायब हो गया है। रामामंडी के पार्षदों आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या का मुद्दा उठाया।
बता दें कि यह बैठक करीब 7 महीने बाद हो रही है। इसमें मेयर जगदीश राजा, डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर के अवाला विभिन्न वार्डों के पार्षद हिस्सा ले रहे हैं। बैठक की शुरूआत में सबसे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, गायक व अभिनेता दीप सिद्धू व कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल को श्रद्धांजलि दी गई।

जालंधर नगर निगम सदन की बैठक के दौरान प्रश्न करती हुईं पार्षद अरुणा अरोड़ा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल सकता है विपक्ष
विपक्ष स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर मेयर जगदीश राज राजा के खिलाफ मोर्चा खोल सकता है। वहीं कांग्रेस के कई पार्षद राजनीतिक कारणों से मेयर के खिलाफ लामबंद हो सकते हैं। बता दें कि, नगर निगम कमिश्नर दीपशिखा शर्मा स्वास्थ्य कारणों से मीटिंग में मौजूद नहीं रहेगी। उनकी जगह ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा हाउस की कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगी।

रेड क्रास भवन में निगम सदन की बैठक के दौरान बत्ती गुल हो गई लेकिन बैठक रोकी नहीं गई।
यह भी पढ़ेंः- High Sand Price Punjab: महंगी रेत से घर का निर्माण करना मुश्किल, फिरोजपुर में 10,000 रुपये पहुंचे ट्राली के रेट
शहर में चल रही है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की खराब हालत को लेकर विपक्ष मेयर के खिलाफ हमलावर रहेगा। नगर निगम कमिश्नर के मीटिंग में मौजूद न रहने के कारण कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रोके भी जा सकते हैं।
मीटिंग को लेकर बनाई थी रणनीति
मीटिंग की कार्रवाई शांत रहे इसके लिए मेयर द्वारा मंगलवार को कांग्रेस के पार्षदों के साथ मेयर हाउस में बैठक कर ली गई थी। मेयर इससे पहले मनाली में भी कांग्रेसी पार्षदों के साथ गए थे और वहां पर भी मीटिंग को लेकर ही रणनीति बनाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।