Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sand Price Increase Punjab: महंगी रेत से घर का निर्माण करना मुश्किल, फिरोजपुर में 10,000 रुपये पहुंचे ट्राली के रेट

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 01:13 PM (IST)

    Punjab Sand Rate Increase पंजाब में महंगी रेत ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। जो रेत पिछली चन्नी सरकार के समय में 1300 से 3600 रुपये प्रति 100 फीट ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में रेत के रेट आसमान छू रहे हैं। संचित चित्र।

    जेएनएन, जालंधर। पंजाब में रेत के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। आम आदमी के लिए आशियाना बनाने का सपना पूरा करना मुश्किल हो गया है। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को सत्ता में आए हुए करीब तीन महीने पूरे होने वाले हैं लेकिन अभी तक रेत के रेट पर अंकुश नहीं लग पाया है। फिरोजपुर में 2500 रुपये में मिलने वाली 100 फीट रेत की ट्राली 10 हजार में मिल रही है। तरनतारन में दाम 5000 रुपये पहुंच गए हैं। इसके उलट पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यकाल में प्रति सौ फुट रेत की कीमत 1,300 से 3,600 रुपये तक थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तब है जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि पंजाब में रेत व बजरी का साल में 20 हजार करोड़ का कारोबार है। सत्ता में आने के बाद इसे ठीक किया जाएगा। खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस के तमाम दावों के बावजूद आम आदमी को राहत नहीं मिल पा रही है।

    पंजाब में हरियाणा और हिमाचल से भी महंगी रेत

    स्थिति यह है कि पंजाब में इस समय पड़ोसी राज्यों हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से भी महंगी रेत मिल रही है।हरियाणा के अंबाला में 100 फीट बारीक रेत की ट्राली 2,500 से 2,600 रुपये में उपलब्ध है। जम्मू में कीमत 3,000 रुपये है। हिमाचल के ऊना में 2,200 और बद्दी में 2,800 में 100 फीट रेत की ट्राली बिक रही है।

    किस जिले में रेत का कितना रेट

    अमृतसरः चन्नी सरकार के समय 2200- 2600 रुपये प्रति 100 फीट बिकने वाली रेत अब 4000 में बिक रही है। 

    रूपनगरः चन्नी सरकार के समय 1700 से 1800 रुपये। अब 2500 से 3000 रुपये।

    बरनाला: यहां 15 दिन पहले रेत 2600 रुपये प्रति 100 फीट के हिसाब से मिल रही थी। वर्तमान में रेट 2800 रुपये प्रति 100 फीट है। 

    संगरूरः 15 दिन पहले तक 2500 रुपये। अब तीन हजार। 

    पटिलायाः पूर्व की चन्नी सरकार के समय में 2500-3000 रुपये में 100 फीट रेत मिलती थी। मौजूदा समय में रेत 3800 से 4000 रुपये में मिल रही है। 

    मोगाः 100 फीट रेत की ट्राली 2800 रुपये में मिल रही है। चन्नी सरकार के समय में यही ट्राली 2200 से 2300 रुपये में मिल रही थी।

    तरनतारनः चन्नी सरकार के समय 2200 से 2600 रुपये/ 100 फीट। अब 5000 रुपये। 

    खनन मंत्री ने अवैध माइनिंग को दिया था दोष

    पिछले दिनों खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पिछली सरकार के कार्यकाल से जारी अवैध खनन को महंगी रेत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध खनन पर कार्रवाई की गई है। डीसी और पुलिस अधिकारियों को अवैध खनन पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। अवैध खनन बंद होने से आपूर्ति कम हो गई है। उन्होंने 15 दिन में स्थिति में सुधारने का वादा किया था लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला है।