Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर लगेंगी एस्केलेटर, आठ करोड़ आएगा खर्च

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 06:05 AM (IST)

    अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाकी पांच प्लेटफार्म पर भी स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी। रेलवे की ओर से इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। स्वचालित सीढ़ियां ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमृतसर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर सीढ़ियों से उतरते हुए यात्री। (राघव शिकारपुरिया)

    जासं, अमृतसर। रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर का बनाने के लिए काम जारी है। इसके तहत यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। अमृतसर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सांसें सीढ़ियां चढ़ने पर अब नहीं उखड़ेंगी, क्योंकि यहां के बाकी पांच प्लेटफार्म पर भी स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) लगाई जाएंगी। रेलवे की ओर से इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। स्वचालित सीढ़ियां लगवाने के प्रस्ताव को जल्द ही पूरा करके फिरोजपुर रेल मंडल में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस समय रेलवे स्टेशन के जीटी रोड मुख्य द्वार और गोल बाग की तरफ स्वचालित सीढ़ियां लगी हुई हैं। स्टेशन पर कुल सात प्लेटफार्म हैं। इससे यात्रियों को अन्य प्लेटफार्म पर जाने के लिए काफी ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी-उतरनी पड़ती है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों को आती है। इस समस्या को देखते हुए अब स्वचालित सीढ़ियां लगाने की तैयारी है। इससे रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। कोविड के कारण लगी बंदिशें हटने से अब पहले की तरह सभी रेलगाड़ियां बहाल हो चुकी हैं। प्रतिदिन अमृतसर रेलवे स्टेशन पर 20 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन रहता है।

    करीब आठ करोड़ रुपये का खर्च आएगा स्वचालित सीढ़ियां पर

    रेलवे स्टेशन के जीटी रोड की तरफ मुख्य द्वार और गोल बाग वाली तरफ स्वचालित सीढ़ियां करीब दो करोड़ रुपये की लागत से लगाई गई थीं। अब क्योंकि बाकी पांच प्लेटफार्म पर भी स्वचालित सीढ़ियां लगाई जानी हैं, ऐसे में इन पर आठ करोड़ रुपये के करीब खर्च आने की संभावना है। हालांकि सभी प्लेटफार्म पर दो-दो जगहों पर सीढ़ियां बनी हुई हैं, मगर पहले चरण में केवल एक-एक सीढ़ी के साथ ही स्वचालित सीढ़ियां लगाने की योजना है।

    डीआरएम ने खुद प्रस्ताव को जल्द तैयार करने को कहा था

    जब तक किसी प्रोजेक्ट की निगरानी ऊपर के स्तर से ना हो तब तक अधिकारी भी उस काम में तेजी नहीं दिखाते। हालांकि डीआरएम डा. सीमा शर्मा इस स्वचालित सीढ़ियों के प्रोजेक्ट की खुद निगरानी कर रही हैं क्योंकि कुछ सप्ताह पहले वह अमृतसर रेलवे स्टेशन का दौरा करने आई थीं तो उन्होंने अधिकारियों को इस संबंधी आदेश जारी करते हुए कहा था कि जल्द से जल्द इसका प्रस्ताव बनाया जाए। ऐसे में रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने तुरंत इस पर काम भी शुरू कर दिया था।