जालंधर में आज फिर निकाली गई प्रभातफेरी, उजाला नगर की गलियों में हुआ 'हरि नाम' संकीर्तन का जाप
जालंधर में रोजाना प्रभात फेरी निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में वीरवार को भी चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने हरि नाम संकीर्तन का जाप किया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। भौर होने से पहले ही बस्ती शेख के उजाला नगर में 'श्री हरि नाम' संकीर्तन की स्वर लहरियां गूंज उठी। हर तरफ श्री चैतन्य महाप्रभु के जयघोष लगाए जा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा करके आस्था का प्रमाण दिया जा रहा था। मौका था, कार्तिक मास को लेकर श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से निकाली गई प्रभातफेरी का।
प्रभातफेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर जीटी रोड, अवतार नगर व बस्ती शेख सहित विभिन्न इलाकों से होते हुए उजाला नगर पहुंची। इसका आगाज केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना व वैष्णव वंदना के साथ किया गया।
इसके उपरांत सनातन धर्म के विद्वान केवल कृष्ण ने कहा कि कलयुग में एकमात्र भगवान का नाम ही इंसान को भवसागर से पार करा सकता है। इंसान को नेक कर्मों के साथ-साथ परमात्मा के नाम का सिमरन भी करना चाहिए। इस मौके संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि प्रभातफेरी का दौर निरंतर जारी रहेगा। इसके लिए कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है।
इस मौके पर अजय कुमार गोयल, योगेश कुमार पासी, हरि कृष्ण, अश्विनी सेठ, राज कुमार, संजय कुमार, अरुण कुमार, सुमित गर्ग, अजीत तलवार, तरसेम लाल गुप्ता, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, प्रेम चोपड़ा, राकेश कोछड, ओम भंडारी, रजिंदर लूथरा, नवल , गुरविंदर, संजीव खन्ना, अरुण गुप्ता, चेतन दास, करणवीर, राजेश खन्ना, नरेंद्र कालिया, वैभव, नीरज कोहली, यांकिल कोहली, हेमंत थापर, अकाश मल्होत्रा, विजय सग्गड़, चैतन्य सग्गड़, वनीत अरोड़ा, संजय पांडे व दिनेश कुमार सहित सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।