Dengue Cases in Jalandhar: सर्दी की दस्तक के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ा, 14 नए मरीज मिलने से हड़ंकप
Dengue Cases in Jalandhar सर्दी की दस्तक के साथ ही शहर में माैसमी बीमारियाें का खतरा बढ़ गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले डेंगू के सामने आ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Dengue Cases in Jalandhar: मौसम में ठंडक के बावजूद डेंगू सक्रिय होने लगा है। बुधवार को जिले में डेंगू के 14 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 143 तक पहुंच गई है। दूसरी तरफ कोरोना और स्वाइन फ्लू अभी ठंडा पड़ गया है।
प्रयासों के बावजूद थम नहीं रहे डेंगू के मामले
पिछले एक सप्ताह से स्वाइन फ्लू का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना वायरस के औसतन तीन मामले रोजाना आ रहे हैं। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है। वहीं फागिंग न होने को लेकर लोगों में रोष है। त्योहारों के सीजन में डेंगू का डंक तेज होने से सेहत विभाग भी सकते में आ गया है। सेहत विभाग और नगर निगम के प्रयासों के बावजूद डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं।
फागिंग को लेकर नहीं दिखाई जा रही गंभीरता
सेहत विभाग के अनुसार जिले में डेंगू के 92 मामले शहरी और 51 देहात इलाके से संबंधित हैं। जेपी नगर में रहने वाले संजय कुमार का कहना है कि पाश कालोनी में भी डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। निगम को सूचित करने के बावजूद फागिंग को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। फागिंग करने के लिए आने वाले कर्मचारी भी कई इलाकों में महज खानापूर्ति कर रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही भविष्य में खतरे की घंटी बन सकती है।
सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने कहा कि डेंगू को गंभीरता से लेना चाहिए। बचाव के लिए लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए। विभाग की टीमें डेंगू प्रभावित इलाकों में दौरा कर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रही है। लारवा मिलने पर नष्ट किया जा रहा है। निगम की टीमों को भी फागिंग के लिए साथ लेकर जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।