Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Strike In Punjab: अब 26 अक्टूबर तक हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी, त्योहारी सीजन में प्रभावित होगा काम

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 07:51 AM (IST)

    Strike In Punjab मिनिस्टिरियल सर्विसेज यूनियन की हड़ताल अब 26 अक्टूबर तक बढ़ गई है। कर्मचारियाें ने आप सरकार पर वादाखिलाफी का आराेप लगाया है। अब कर्मियाें ने कलम छोड़ व कंप्यूटर बंद कर हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया है।

    Hero Image
    Strike In Punjab: पंजाब स्टेट मिनिस्टिरियल सर्विसेज यूनियन की हड़ताल बढ़ी। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Strike In Punjab: त्याेहारी सीजन में लाेगाें की परेशानी बढ़ने वाली है। यदि आप भी किसी काम से सरकारी दफ्तर जा रहे हैं ताे फिलहाल इसे टाल दें। क्याेंकि पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली और दस प्रतिशत महंगाई भत्ते के पत्र के लिए लगातार हड़ताल कर रही पंजाब स्टेट मिनिस्टिरियल सर्विसेज यूनियन ने हड़ताल को 26 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। यूनियन के अनुसार पहले उन्होंने 10 से 15 अक्टूबर तक मुकम्मल हड़ताल की थी, लेकिन सुनवाई न होने पर उसने 19 अक्टूबर तक बढ़ाया गया था, लेकिन सरकार ने फिर भी उनसे बातचीत कर हल निकालने की जरूरत नहीं समझी। अब 26 अक्टूबर तक कलम छोड़ व कंप्यूटर बंद कर हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप सरकार का कर्मचारियों को लेकर अड़ियल रूख

    इस दौरान कर्मचारी काम नहीं करेंगे। जिला प्रधान संजीव भार्गव ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कर्मचारियों को लेकर अड़ियल रूख अख्तियार कर रखा है। कर्मियों की मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। सूबे के सरकारी विभागों के कर्मी पिछले 9 दिन से हड़ताल पर चल रहे हैं, लेकिन सरकार को काेई फिक्र नहीं है। सरकार पंजाब की बजाए हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

    आप ने भी की कर्मचारियाें से वादाखिलाफी

    आम आदमी पार्टी की सरकार ने वादाखिलाफी में पिछली सरकारों को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान रंजीत सिंह, तलविंदर सिंह, सतिंदर कुमार, अमनदीप कौर, बिमलजीत कौर, हरविंदर सिंह, किरणदीप कौर समेत कई लोग मौजूद रहे। हड़ताल के कारण लोगों के आज भी काम नहीं हाे सके।गाैरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दाैरान आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियाें के साथ कई वादे किए थे। इनमें से अधिकतर अभी तक पूरे नहीं किए जा सके हैं। अब कर्मचारी हर राेज धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ राेष जता रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-Punjab Tourist places: ऐतिहासिक स्थलाें की सैर करनी है ताे आएं बरनाला, दीवाली से पहले बनाएं प्लान

    यह भी पढ़ें-Bollywood फिल्म में नजर आएगा लुधियाना का आदविक, 3 महीने तक एक्टिंग सीखने के बाद पाया मुकाम