Bollywood फिल्म में नजर आएगा लुधियाना का आदविक, 3 महीने तक एक्टिंग सीखने के बाद पाया मुकाम

लुधियाना का आदविक अब जल्द ही फिल्माें में नजर आएगा। अगले महीने आदविक की फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म में मोंटू का किरदार निभाने वाला आदविक टैलेंट के दम पर दर्शकों का मनोरंजन और भावुक होने वाला दोनों ही माहौल बनाएगा।