Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में मास्क न पहनने वालों पर कसा शिकंजा, 24 लोगों के काटे चालान; 62 के लिए कोरोना सैंपल

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 03:53 PM (IST)

    जालंधर में शनिवार को थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बाबू जगजीवन राम चौक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान मास्क न पहनने वाले 24 के करीब लोगों के चालान काटे गए।

    Hero Image
    जालंधर के बाबू जगजीवन राम चौक पर पुलिस ने मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटे।

    जालंधर, जेएनएन। पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों की पालना करवाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने एडीसीपी अश्वनी कुमार की अगुआई में बाबू जगजीवन राम चौक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान मास्क न पहनने वाले 24 के करीब लोगों के चालान काटे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -   जालंधर में नौसरबाजों ने SBI का कर्मचारी बता रिवार्ड प्वाइंट का दिया झांसा, क्रेडिट कार्ड से की 41 हजार की शापिंग

    इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डा. बलजीत कौर की अगुआई में टीम के सदस्यों ने लगभग 62 लोगों के कोरोना सैंपल लिए। इस अवसर पर थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि लोग अब पहले से अधिक जागरूक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम जहां मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काट रहे हैं वहीं लोगों को सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करवाते हुए कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं ताकि सभी लोग खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी इस वायरस से सुरक्षित रख सकें।

    यह भी पढ़ें -  आखिर क्यों 10 रुपये का सिक्का लेने से कतरा रहे लोग.. दुकानदारों व ग्राहकों में हो रही बहसबाजी; जानें वजह

    गौर हो कि जालंधर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने कई पाबंधियां लगा दी है। इसके अलावा मास्क न पहनने वालों पर शिकंजा कसने क लिए चालान काटने के साथ साथ कोरोना टेस्ट करने के आदेश जारी किए गए है। जिसके तहत शनिवार को पुलिस व सेहत विभाग की टीम ने मिलकर अभियान चलाना है और मास्क न पहनने वालों के चालान काटने के साथ ही उनके कोरोना सैंपल  भी लिए है। 

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें