जालंधर में नौसरबाजों ने SBI का कर्मचारी बता रिवार्ड प्वाइंट का दिया झांसा, क्रेडिट कार्ड से की 41 हजार की शापिंग
जालंधर में नौसरबाज धोखाधड़ी करने के नए नए तरीके अपना रहे है। इसी कड़ी में ठगों ने बस्ती शेख के रहने वाले एक व्यक्ति को रिवार्ड प्वाइंट का झांसा देकर उसके क्रेडिट कार्ड से 41 हजार रुपये निकाल लिए।

जालंधर, जेएनएन। दिल्ली के रहने वाले ठगों ने बस्ती शेख के रहने वाले एक व्यक्ति को रिवार्ड प्वाइंट का झांसा देकर उसके क्रेडिट कार्ड से 41 हजार रुपये की शापिंग कर ली। जिसके बाद बस्ती शेख के रहने वाले हितेश खुल्लर ने साइबर सेल को शिकायत दर्ज करवाई। साइबर सेल को दी अपनी शिकायत में हितेश खुल्लर ने बताया कि उनके नंबर पर एक काल आई। इस दौरान एक लड़की ने खुद को एसबीआइ का कर्मचारी बताया। उक्त लड़की ने उसको रीवार्ड प्वाइंट की जानकारी देने का झांसा देकर उसके एसबीआइ क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी।
यह भी पढ़ें - आखिर क्यों 10 रुपये का सिक्का लेने से कतरा रहे लोग.. दुकानदारों व ग्राहकों में हो रही बहसबाजी; जानें वजह
लड़की के झांसे में आकर हितेश ने अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी लड़की के साथ शेयर कर दी। जिसके बाद उसके खाते से 41 हजार रुपये कट गए। खाते से पैसे कटने पर उसे खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की एहसास हुआ। जिसके बाद उसने साइबर सेल को शिकायत दी। साइबर सेल की जांच में सामने आया है कि उक्त लड़की ने
कार्ड से 41 हजार रुपये मोबिक्विक अकाउंट में ट्रांसफर किए और फिर इन पैसों से ठगों ने शापिंग कर ली। साइबर सेल की जांच में नई दिल्ली के रहने वाले चार लोगों के नाम सामने आए।
यह भी पढ़ें - भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ व सीआईए टीम ने दो तस्कर किए गिरफ्तार, बार्डर पार जाकर लाते थे हेरोइन
इसके अलावा ठगी करने के लिए जिन खातों का इस्तेमाल किया गया वह सुल्तानपुरी के रहने वाले सचिन अग्रवाल और अनिल कुमार के नाम पर हैं। इसके अलावा जिन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया वह दिल्ली के संजीत शर्मा व सुरिता के नाम पर हैं। मामले की जांच के बाद साइबर सेल ने नई दिल्ली के रोहिणी निवासी संजीव शर्मा, शारदा नगर निवासी सूरीता, सुल्तानपुरी निवासी सचिन अग्रवाल और अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।