Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 दिन पहले ही कनाडा से लौटा था अमृतपाल, फौजा सिंह को फॉर्च्यूनर से टक्कर मारने वाले NRI ने पूछताछ में क्या-क्या बताया?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:28 AM (IST)

    जालंधर में दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक 114 वर्षीय फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले एनआरआई अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल सिंह जो कनाडा से लौटा था पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसकी गाड़ी बरामद कर ली है और उससे पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    सात दिन पहले कनाडा से आए एनआरआई ने फार्च्यूनर गाड़ी से मारी थी फौजा सिंह को टक्कर।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। दुनिया के सबसे उम्रदराज उम्रदराज मैराथन धावक 114 वर्षीय फौजा सिंह को गाड़ी से टक्कर मारने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अमृतपाल सिंह एनआरआई है। वह एक सप्ताह पहले ही कनाडा से भारत आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एनआरआई के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। एसपी सर्बजीत सिंह राय की टीम ने भोगपुर से लेकर दुर्घटना स्थल से निकलने वाली सफदे गाड़ियों खासकर फार्च्यूनर को लेकर जांच शुरू की थी।

    एक सप्ताह पहले ही कनाडा से लौटा था अमृतपाल

    अमृतपाल सिंह एक सप्ताह पहले कनाडा से लौटा था। एनआरआई अमृतपाल सिंह के पिता इस दुनिया में नहीं है। उनकी तीन बहनें है। मां कनाडा में रहती है। पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया है।

    पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह से पूछताछ की गई। पूछताछ में अमृतपाल सिंह ने माना कि पता नहीं चला की कब गाड़ी की चपेट में बुजुर्ग (फौजा सिंह) चपेट में आ गए। गाड़ी रोकने की बजाए निकल गए। हादसे के बाद वह डर गया था इसलिए उसने गाड़ी रोकने की जगह वहां से भागना बेहतर समझा।

    यह भी पढ़ें- अजब संयोग! 33 साल पहले जिस ढाबे में हुई थी बेटे की मौत, वहीं जाते समय फौजा सिंह ने गंवाई जान

    यह भी पढ़ें- पांच साल की उम्र तक चल भी नहीं सकते थे फौजा सिंह, 89 साल की उम्र में पूरी की लंदन मैराथन; एक दिन में बनाए आठ रिकॉर्ड