Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में बेटी को बेरहमी से पीट रहा था पिता, पड़ोसी बचाने आया तो धारदार हथियार से काट लिया कान

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 26 Oct 2021 01:34 PM (IST)

    जालंधर में बेटी को पीट रहे पड़ोसी को रोकना एक युवक के लिए महंगा पड़ गया। दखल से बुरी तरह बिफरे लड़की के पिता ने उसका कान काट डाला। युवक ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    जालंधर में पड़ोसी ने व्यक्ति का कान किया लिया।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। लसूड़ी मोहल्ले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां नाबालिग लड़की को बेरहमी से पीट रहे पिता को रोकना युवक के लिए महंगा साबित हुआ है। दरअसल, जब युवक बचाने पहुंचा तो गुस्साए पिता ने उसका कान काटकर उसे लहूलुहान कर दिया। शनिवार रात हुई घटना के बाद युवक धर्मेंद्र ने थाना पांच में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात 11 बजे उनका पड़ोसी अपनी नाबालिग बेटी को बेरहमी से पीट रहा था। उसकी चीख-पुकार सुनकर जब वह उसे बचाने के लिए उसके घर पहुंचा तो पिता ने उस पर हमला कर दिया। उसने उसे पीछे से पकड़ लिया और धारदार हथियार से उसका कान काट लिया। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य पड़ोसियों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां हालत ठीक हो जाने के बाद धर्मेंद्र ने बीते सोमवार देर शाम थाना डिवीजन पांच की पुलिस से शिकायत करते पड़ोसी और उसके साथी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना की जानकारी के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

    यह भी पढ़ें-  Jalandhar Today 26th October 2021 : सिविल सर्जन ऑफिस में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की हड़ताल सुबह 9 बजे, जानिए और क्या खास है आज

    यह भी पढ़ें-  जालंधर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कपूरथला चौक पर पलटी, एक की दर्दनाक मौत; दो गंभीर