Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्रेन यात्रियों को नहीं मिलेगा टिकट! एक महीने तक उठानी पड़ेगी दिक्कत, 30 से अधिक गाड़ियां रद्द

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 12:29 PM (IST)

    रेलवे की ओर से मौसम की खराबी और अलग-अलग स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण 30 से अधिक ट्रेनें रद्द चल रही हैं। वहीं 15 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ऐसे में जो ट्रेनें चल रही हैं उनमें अधिकतर एक महीने तक फुल हैं। यात्रा का प्लान बनाने से पहले ट्रेनों में टिकटों की स्थिति जांच लें।

    Hero Image
    एक महीने तक ट्रेनें फुल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी (फाइल फोटो)

    अंकित शर्मा, जालंधर। रेलवे की तरफ से मौसम की खराबी और अलग-अलग स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण 30 से अधिक ट्रेनें रद्द चल रही हैं। वहीं 15 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ऐसे में जो ट्रेनें चल रही हैं उनमें अधिकतर एक महीने तक फुल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीराकुंड एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल एक्सप्रेस आदि में सीटें नहीं मिल रहीं। ऐसे में यात्रा का प्लान बनाने से पहले ट्रेनों में टिकटों की स्थिति को अवश्य जांच लें।

    ट्रेनों की देरी ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी

    दूसरी तरफ ट्रेनों की देरी ने भी यात्रियों की परेशानी बढ़ाई हुई है। मंगलवार को भी कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं। इनमें पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12413) साढ़े 11 और सचखंड एक्सप्रेस ( 12715) 11 घंटे, अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस (12203) छह घंटे, अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस (15707) सवा चार घंटे देरी से पहुंची।

    मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919) तीन घंटे, हेमकुंट एक्सप्रेस (14609), शहीद एक्सप्रेस (14673) ढाई घंटे, जम्मू मेल (20433) दो घंटे, स्वराज एक्सप्रेस (12471) पौने दो घंटे, अंडमान एक्सप्रेस (16031), लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू (64551) एक घंटा लेट पहुंची।

    ये ट्रेनें चल रहीं फुल

    • सचखंड एक्सप्रेस (12716) में तीन फरवरी तक सीट नहीं।
    • पश्चिम एक्सप्रेस (12926) में 20 जनवरी तक सीट नहीं।
    • अमृतसर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस (11058) 19 जनवरी तक सीट नहीं।
    • पठानकोट दिल्ली एक्सप्रेस (22430) 22 जनवरी तक सीट नहीं।
    • छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238) 20 जनवरी तक सीट नहीं।
    • गोल्डन टैंपल (12904) सात फरवरी तक सीट नहीं।
    • जम्मूतवी टाटा नगर एक्सप्रेस (18102) में 22 जनवरी तक पूरी फुल
    • हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) में 23 जनवरी को 20 सीटें हैं, जबकि बाकी तिथियों में पांच फरवरी तक सीट नहीं।

    यह भी पढ़ें- बगैर तलाक लिए महिला पति की मंजूरी के बिना भी करवा सकती है गर्भपात, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

    ये ट्रेनें हैं रद्द

    लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस (14615-16) 22 फरवरी तक, पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (14617-18) दो मार्च तक, टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस (18103) 26 फरवरी तक, अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस (18104) 28 फरवरी तक, योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस (14606-05) 24 फरवरी तक रद्द है।

    गरीबरथ एक्सप्रेस (12209-10) 25 फरवरी तक, चंडीगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस (12241-42) 24 फरवरी तक, न्यू दिल्ली एक्सप्रेस (14003-04) 27 फरवरी तक, इंटरसिटी एक्सप्रेस (14213-14) एक मार्च, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (14503) 28 फरवरी तक, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (14504) एक मार्च तक, नंगल डैम (14505-06) एक मार्च तक, पूजा एक्सप्रेस (12414) को छह फरवरी से छह मार्च तक कैंसिल है।

    शालीमार एक्सप्रेस (12462) को एक फरवरी से सात मार्च तक, कोटा एक्सप्रेस(19804) 17 से तीन मार्च, जेहलम एक्सप्रेस (11078) को 20 फरवरी से सात मार्च तक, दुर्ग एक्सप्रेस (12550) को 20 से छह मार्च, शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22402) को 18 फरवरी से दो मार्च तक, इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22942) को 19 फरवरी से पांच मार्च, मालवा एक्सप्रेस (129020) और स्वराज एक्सप्रेस (12472) को चार से सात मार्च तक रद्द कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- अमृतसर में सूबेदार मेजर ने अपने ही घर-कार और बाइक में लगाई आग, घरेलू विवाद के चलते था परेशान

    comedy show banner
    comedy show banner