अमृतसर में सूबेदार मेजर ने अपने ही घर-कार और बाइक में लगाई आग, घरेलू विवाद के चलते था परेशान
पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा में एक सूबेदार ने घरेलू विवाद के चलते अपने घर कार और बाइक को आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर पहुंचना पड़ा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

संवाद सहयोगी, (मजीठा) अमृतसर। सूबेदार रैंक के एक व्यक्ति ने मजीठा शहर में अपने घर, वाहन और बाइक को आग लगा दी। मजीठा के नजदीक सब्जी मंडी वार्ड नंबर 2 निवासी जागीर सिंह के पुत्र सूबेदार मेजर प्रगट सिंह ने घरेलू विवाद के चलते अपना घर जला दिया।
घरेलू कलह के कारण लगाई आग
प्रगट सिंह सेना में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात है और वह छुट्टियां बिताने अपने घर मजीठा आया हुआ था। उसके दो बेटे लवप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह गोपी है। दोनों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा कनाडा रहता है और छोटा बेटा गुरप्रीत सिंह गोपी मजीठा में रहता हैं।
यह भी पढ़ें- 26 जनवरी को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट, सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द; थानों और चौकियों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बताया जा रहा कि घरेलू कलह के कारण सूबेदार प्रगट सिंह ने अपनी स्विफ्ट कार, बाइक और घर में आग लगाई है। फिलहाल घरेलू कलह के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू
आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे बाद इस पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। थाना मजीठा के एसएचओ प्रभजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और सूबेदार प्रगट सिंह को हिरासत में लिया।
बता दें कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मजीठा में मौजूद होने के बावजूद भी बाहर से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वहीं, मजीठा की फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, जिसकी वजह कर्मचारियों की मौजूदगी ना होना बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर मजीठा की गाड़ी समय पर पहुंच जाती तो बहुत बड़ा नुकसान होने से बच सकता था।
पतंगबाजी के दौरान विवाद, हमला करके जख्मी किया
तरनतान जिले के पट्टी में तैनात सफाई कर्मी रोहन कुमार को तेजधार हथियारों से पड़ोसियों ने घायल कर दिया। युवक को परिवार के सदस्य अस्पताल लेकर पहुंचे। इतने में आरोपितों ने उसके घर का सामान तोड़ डाला। पुलिस ने दस लोगों को नामजद कर लिया है। विवाद का कारण पतंगबाजी के दौरान हुई तकरार बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।