Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री मालिक की भाभी से थे युवक के अवैध संबंध, सुपारी देकर करवाई हत्या

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jun 2017 05:18 PM (IST)

    जीता के तीन से अधिक महिलाओं से संबंध थे। जिनमें फैक्ट्री मालिक सुक्खी के भाई की पत्नी भी थी। जब सुक्खी को भाभी से संबंधों का पता चला तो उसने मर्डर की साजिश रची।

    फैक्ट्री मालिक की भाभी से थे युवक के अवैध संबंध, सुपारी देकर करवाई हत्या

    जेएनएन, जालंधर। जंडियाला मंजकी बस स्टैंड के पास 31 मई की रात को राजमिस्त्री दलजीत सिंह जीता के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जीता के जंडियाला के एक फैक्ट्री मालिक की भाभी से अवैध संबंध थे, जिस कारण मालिक ने उसे मरवाने के लिए फैक्ट्री के वर्कर को सुपारी दी थी।

    हत्या करने से पहले वर्कर ने जीता के साथ शराब पी और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जीता की कॉल डिटेल के आधार पर पहले वर्कर और फिर फैक्ट्री मालिक दबोचा। मामला ट्रेस करने वाली एडीसीपी सुडरविजी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंद्रभान और उसका फैक्ट्री मालिक सुखविंदर कुमार उर्फ सुक्खी है। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की लक्ष्मीपुरा तहसील के सुरस गांव निवासी हैं। कई साल से चंद्रभान कपूरथला के फगवाड़ा में भनोकी गांव निवासी सुक्खी की जंडियाला स्थित पाइप फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसी फैक्ट्री में रहता भी था। चंद्रभान और जीता दोस्त थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: शिक्षा सुधार: पंजाब में अब विद्यार्थियों के संग शिक्षक भी सीखेंगे अंग्रेजी

    पुलिस के मुताबिक अविवाहित जीता के तीन से अधिक महिलाओं से संबंध थे। जिनमें फैक्ट्री मालिक सुक्खी के भाई की पत्नी भी थी। कुछ दिनों पहले जब सुक्खी को भाभी से उसके संबंधों का पता चला तो उसने मर्डर की साजिश रची। बकौल सीपी प्रवीण कुमार सिन्हा सुक्खी ने इसके लिए जीता के साथी चंद्रभान को चुना। चंद्रभान को पैसों का लालच दिया गया।

    30 मई को बने प्लान के मुताबिक चंद्रभान ने जीता को एनआरआइ की कोठी में बुलाया। जहां दोनों ने शराब पी। जीता के नशे में धुत होते ही चंद्रभान ने ईंटों से जीता का चेहरा और सिर कुचलकर मार दिया। इसके बाद चंद्रभान कमरे को ताला लगाकर चला गया। पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो उस शाम को चंद्रभान की निकली। चंद्रभान को पकड़ा तो उसने सब कुछ बता दिया।

    यह भी पढ़ें: केजरीवाल के सिख आतंकियों से राजनीतिक संबंध : भाजपा

    चंद्रभान ने फैक्ट्री मालिक सुक्खी को फोन किया था। रात को सुक्खी ने उसे भनोकी गांव छोड़ा व उसका फोन बंद कर दिया। वहीं अगले दिन जाने को कहा। इसके पीछे वजह थी कि वह तुरंत गांव छोड़ेगा तो शक होगा। अगले दिन सुबह पांच हजार रुपये सुक्खी ने चंद्रभान को दिए और कहा कि फोन के उससे संबंधित सारे कांटेक्ट डिलीट कर दे और यूपी अपने गांव चला जाए।

    हालांकि इससे पहले पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि 31 मई की रात को जंडियाला मंजकी निवासी राजमिस्त्री दलजीत सिंह जीता (36) की लाश बस स्टैंड के पास बने रोशन सिंह की दुकानों के ऊपर बने कमरे में मिली थी।

    यह भी पढ़ें: बच्‍चों के यौन शोषण का बदला लेने को किशोर से वहशीपन, बनाई वीडियो