जालंधर के युवक की यूक्रेन में डूबने से मौत, घरवाले बोले- शव भेजने के लिए मांगे जा रहे 5000 अमेरिकी डॉलर
मॉडल टाउन के संजू की रूस के पास स्थित देश यूक्रेन में नदी में डूबने से मौत हो गई है।वीरवार को वह वहां एक नदी में नहाने गया था। इसी दौरान उसकी जान चली गई। घरवालों का कहना है कि शव लाने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं।

जासं, जालंधर। पैसे कमाने के लिए जालंधर से विदेश गए एक युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मॉडल टाउन के रहने वाले संजू की रूस के पास स्थित देश यूक्रेन में नदी में डूबने से मौत हो गई है।वीरवार को वह वहां एक नदी में नहाने गया था। इसी दौरान उसकी जान चली गई। घटना के बाद युवक के परिजनों ने मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की बस स्टैंड चौकी पर शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि संजू के शव को भारत वापस लाने के लिए 5000 अमेरिकी डॉलर की मांग की जा रही है।
संजू के भाई राहुल ने बताया कि उनका भाई करीब 1 साल पहले शहर के एक ट्रैवल एजेंट के जरिए स्टडी वीजा पर यूक्रेन गया था। बीते वीरवार वहां की एक नदी में नहाते समय उसकी डूबने से मौत हो गई। उसके शव को भारत वापस लाने के लिए 5 हजार अमेरिकी डॉलर की मांग की जा रही है। इसे लेकर उन्होंने बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मेजर सिंह को शिकायत दी है। वहीं, इस मामले में ट्रैवल एजेंसी संचालक का कहना है कि मृतक के शव को भारत वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही संजू के शव यूक्रेन से भारत लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत
जालंधर में अड्डा होशियारपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुल्तानपुर लोधी निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पास मिले शिनाख्ती कार्ड से पता चला कि वो कलसी फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस फैक्ट्री के अधिकारियों से संपर्क कर उसके बारे में पता लगा रही है। मृतक के परिजन देर रात तक नहीं पहुंच पाए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन के आते ही अरुण उसके सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।