पंजाब कांग्रेस में पोस्टर वार, लुधियाना में नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में लगे पोस्टर फाड़े, अमृतसर में भी लगे बैनर
Poster War In Punjab Congress पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में लुधियाना व अमृतसर में पोस्टर भी लग गए। इससे आगबबूला कुछ लोगों ने लुधियाना में लगे पोस्टर फाड़ डाले।

जागरण संवाददाता, लुधियाना/जालंधर। पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच राज्य में पोस्टर वार शुरू हो गया है। अमृतसर व लुधियाना में सिद्धू के समर्थन में कुछ लोगों ने पोस्टर लगा दिया, इससे कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं में उफान आ गया और लुधियाना में सिद्धू के समर्थन में लगे पोस्टरों को फाड़ दिया गया।
सिद्धू समर्थकों का कहना है कि रात को लुधियाना में मुख्य चौक में लगे बोर्ड को ब्लेड या किसी तीखी वस्तु के साथ बीच में से काट दिया गया, जबकि दुगरी में अन्य सात जगहों पर लगे बोर्ड कुछ अज्ञात लोग उठाकर ही ले गए। सिद्धू समर्थक मानते हैं कि यह काम कांग्रेसी वर्करों का हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा।
अमृतसर में नवजोत सिद्धू के समर्थन में लगा पोस्टर। जागरण
बता दें, वीरवार को जैसे ही नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस प्रधान बनने की खबरें फैली तभी उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाने शुरू कर दिए। सिद्धू के समर्थन में समर्थकों ने दुगरी में आठ बोर्ड लगवा दिए। इनमें लिखा है, ''बब्बर शेर एक ही हुंदा है...। सारे पंजाब दी हुंकार सिद्धू इस बार।'' इन पोस्टरों को लेकर शहर में काफी चर्चा भी रही थी। अब पोस्टर फटने से भी लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
बता दें, पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। कल दिन में खबर आई कि नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश प्रधान पद पर नियुक्ति के लिए मोहर लग गई है। हालांकि शाम को एक बार फिर खबर आई कि पार्टी ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इसके बाद से कैप्टन अमरिंदर सिंह व नवजोत सिंह सिद्धूू को लेकर राजनीतिक पंडित कयासबाजी करने लगे।
मामले में पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत का कहना है कि उनके बयान को दूसरे अंदाज में पेश किया गया। उन्होंने यह बात नहीं कही। बहरहाल, आज सिद्धू को पार्टी अध्यक्षा ने दिल्ली में तलब किया। सिद्धू काफी देर तक सोनिया गांधी के आवास पर रहे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई अभी इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन पल-पल बदल रहे राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए पंजाब में वर्करों में उहापोह की स्थिति है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।