Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Weather Update: आज दिन भर साफ रहेगा मौसम, एक्यूआइ 253 के साथ वायु प्रदूषण खराब स्तर पर

    Jalandhar Weather Update जालंधर में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अब सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है। वहीं दिवाली के बाद शहर की हवा भी प्रदूषित हो गई है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

    By Ankit SharmaEdited By: DeepikaUpdated: Wed, 02 Nov 2022 08:27 AM (IST)
    Hero Image
    Jalandhar Weather Update: जालंधर में आज दिनभर मौसम साफ रहेगा। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update: बुधवार को शहर में दिन भर मौसम साफ रहेगा। हालांकि हल्की धूप और ठंडी हवाएं मौसम में परिवर्तन दिखा सकती हैं। वहीं इन दिनों प्रदूषण की चादर स्माग के रूप में फैली हुई है। यह जहरीली स्माग आंखों में जलन, गले में खराश आदि बीमारियों को बढ़ा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले दिनों में दिखेगा तापमान में उतार-चढ़ाव

    अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो दिवाली के बाद से ही हवा बेहद खराब हो गई है। मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 253 तक दर्ज किया गया, जबकि पूरे दिन का औसत 169 रहा। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान लुढ़ककर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और उतार-चढ़ाव देखे जा सकेंगे।

    मौसम में परिवर्तन अभी रहेगा जारी

    मौसम विशेषज्ञ डाक्टर दलजीत सिंह का कहना है कि मौसम में परिवर्तन अभी जारी रहेगा। सुबह और शाम के समय ठंडक बनी हुई है। इस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी अंतर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ डाक्टर शशांक शर्मा का कहना है कि बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करें।

    बाहरी खाने से पूरी तरह करें परहेज

    उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय ठंड शुरू हो चुकी हुई है। इससे बचने के लिए मोटे व गर्म कपड़े जरूर पहने। इसके साथ-साथ अपनी डाइट का खासकर ध्यान रखें और बाहरी खाने से पूरी तरह से परहेज करें। थोड़ी सी लापरवाही आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में खुद का ख्याल अच्छे से रखें। 

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Today 2nd November 2022: शहर में किशाेराें काे आज लगेगी वैक्सीन; जानें और क्या है खास

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर का आइकानिक टीवी टावर अब नहीं करेगा Doordarshan के कार्यक्रमों का प्रसारण, 43 साल बाद सेवा से रिटायर