Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Weather Update: 24 घंटे में दो डिग्री बढ़ा तापमान, जानिए आज दिनभर कैसा रहेगा मौसम

    By Ankit SharmaEdited By: Deepika
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 07:29 AM (IST)

    Jalandhar Weather Update जालंधर में मौसम करवट ले रहा है। अब सुबह व रात के समय ठंडक का अहसास होने लगा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर माह के प्रथम सप्ताह के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

    Hero Image
    Jalandhar Weather Update: जालंधर में आज धूप खिलेगी। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update: वीरवार को 24 घंटे के दौरान तापमान में दो डिग्री सेल्सियस इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को दिनभर धूप खिली रहेगी। हालांकि इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही भी बरकरार रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा हुई प्रदूषित, 140 तक पहुंच एयर क्वालिटी इंडेक्स

    वीरवार दोपहर के समय खिली तेज धूप व पराली जलाए जाने और बढ़ती वाहनों की भीड़ के बीच हवा भी प्रदूषित हुई है। पंजाब पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की साइट के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स 140 तक पहुंच गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है। बुधवार को अधिकतम 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान वीरवार को बढ़कर 33.4 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान की दरें 17.9 दर्ज की गई, जो 24 घंटे बाद प्वाइंट सात बढ़ी हैं।

    अक्टूबर माह की शुरूआत से लेकर रोजाना खिल रही तेज धूप के साथ ही गर्मी का प्रकोप भी जारी रहा। वहीं माह के मध्यांतर के बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह व शाम के समय ठंडक का अहसास हो रहा है। माह की शुरूआत में 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक चल रहे अधिकतम तापमान की दरें इन दिनों 30 डिग्री तक रह गई थी। जो वीरवार को 33 का आंकड़ा पार कर गई है।

    नवंबर माह के प्रथम सप्ताह होगी तापमान में गिरावट

    इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डा. विनीत शर्मा बताते हैं कि इन दिनों पराली जलाए जाने के कारण तापमान व प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के अंत तक तापमान यथावत रहेगा। नवंबर माह के प्रथम सप्ताह के बाद तापमान में गिरावट होगी।

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Today 21st October: आज कई स्थानों पर लगेंगे फ्री वैक्सीनेशन कैंप, जानिए और क्या है खास

    यह भी पढ़ेंः- Diwali Shopping 2022: ये हैं जालंधर के बेस्ट शापिंग प्लेस, कम बजट में खरीदें बढ़िया सामान