Diwali Shopping 2022: ये हैं जालंधर के बेस्ट शापिंग प्लेस, कम बजट में खरीदें बढ़िया सामान
Street Market Shopping for Diwali 2022 जालंधर में ऐसे कई बाजार हैं जहां आप कम बजट में बढ़िया सामान खरीदकर घर ले जा सकते हैं। फेस्टिवल सीजन में तो जालंधर के बाजारों में भीड़ लग जाती है और लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं ।

आनलाइन डेस्क, जालंधर। Street Market Shopping for Diwali 2022: पंजाब का प्राचीन शहर जालंधर सिर्फ स्वादिष्ट खानपान ही नहीं बल्कि शापिंग के लिए भी काफी मशहूर है। जालंधर एक ऐसा शहर है, जहां खरीदारी के मामले में आपको हर जरूरत का सामान आसानी से मिल जाएगा। पुराने चहल-पहल वाले बाजार जालंधर का एक अभिन्न हिस्सा हैं।
इसके अलावा भी यहां ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप फेस्टिवल सीजन के दौरान कम बजट में बढ़िया शापिंग कर सकते हैं। जालंधर में खरीदारी के लिए कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जानिए, जहां से आप कपड़े, सजावट, फर्नीचर, मेकअप, फुटवियर, पारंपरिक हस्तशिल्प आदि सभी समान ले सकते हैं। फेस्टिवल सीजन में दिल खोलकर शापिंग का लुफ्त उठा सकते हैं, वो भी मजेदार व लजीज खाने के साथ।
रैनक बाजार (Rainak Bazar)
शापिंग की बात हो और रैनक बाजार का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बड़ी संख्या में रेडीमेड गार्रमेंट्स की दुकानें होने के कारण इसे कपड़ों और परिधानों का भंडार कहा जाता है। कपड़े और परिधान खरीदने यहां लोग दूर-दूर से आते हैं। इस बाजार में पार्टी वियर से लेकर पारंपरिक पोशाक तक सब कुछ मिलता है। त्योहारों के समय तो बाजार में काफी रौनक देखने को मिलती है।
सदर बाजार (Sadar Bazar)
सदर बाजार को भुलभुलैया कहना गलत नहीं होगा। यहां गहने, किताबें, विभिन्न प्रकार के आभूषण, फैंसी ड्रेसेस, हर प्रकार के बर्तन, ब्रांड के जूते, चश्मे व अन्य वस्तुओं का भंडार है। सदर बाजार पुस्तक प्रेमियों के लिए तो किसी खजाने से कम नहीं है। लोगों को यहां बजट के अनुसार हर सामान मिल जाएगा।
माडल टाउन मार्केट (Model Town Market)
माडल टाउन मार्केट में हर समय लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस बाजार में बहुत गिफ्ट्स उपलब्ध है जो त्योहार या किसी भी समारोह के अनुसार मिल जाते हैं। यहां कई ब्रांड के जूते, कपड़े, बैग आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा यहां पर खाने की भी विविधता मौजूद है।
माई हीरा गेट मार्केट (Mai Hiran Gate)
कम बजट में शापिंग करने के लिए माई हीरा गेट मार्कट एकदम परफेक्ट है। यहां नई और पुरानी किताबें बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाती हैं। इसके अलावा यहां कपड़ों का स्टाक भी भारी मात्रा में मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।