Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में निगम यूनियनों के धरने के बाद कमिश्नर घर छाेड़कर भागे, सरकारी आवास का घेराव कर नारेबाजी

    By Jagjit SinghEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 11:42 AM (IST)

    जालंधर में नगर निगम यूनियनों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर मोर्चा खोल दिया है। दरअसल यूनियनों ने वीरवार सुबह कमिश्नर दविंदर सिंह के सरकारी आवास का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। यूनियनों का प्रदर्शन देख कमिश्नर को आवास छोड़कर जाना पड़ा।

    Hero Image
    कमिश्नर के घर के बाहर नारेबाजी करते हुए निगम यूनियनों के सदस्य। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। नगर निगम यूनियनों ने वीरवार सुबह निगम कमिश्नर दविंदर सिंह के माडल टाउन स्थित सरकारी आवास का घेराव कर दिया। निगम यूनियन सफाई और सीवरेज से जुड़े उपकरणों की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रही है। मांगे पूरी न होने पर उन्होंने कमिश्नर का आवास घेर लिया। वहीं धरने से बचने के लिए कमिश्नर घर छाेड़कर भाग निकले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली से पहले बड़े संघर्ष की तैयारी

    यूनियन नेता बंटू सभरवाल, राजकिशोर समेत कई लोग भारी गिनती में कमिश्नर आवास के बाहर पहुंचे। यूनियनों का आरोप है कि उनकी मांगों को लेकर बार-बार झूठे वायदे किए जा रहे हैं। अभी तक उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है। इसलिए वह अब दिवाली से पहले बड़े संघर्ष की तैयारी कर रहे हैं। यूनियनों का कहना है कि उनकी कई फाइलें कमिश्नर के टेबल पर पड़ी हैं, लेकिन वह मंजूर नहीं की जा रही।

    कमिश्नर आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए निगम यूनियन के सदस्य।

    कमिश्नर को छोड़ना पड़ा सरकारी आवास

    यूनियन नेताओं का आरोप है कि कर्मचारियों से काम पूरा लिया जा रहा है। छुट्टी और त्योहारों के दिन भी काम करवाया जा रहा है, लेकिन मांगों को लेकर ना तो सरकार गंभीर है और ना ही निगम अफसर। वहीं दूसरी तरफ यूनियनों के घेराव को देखते हुए निगम कमिश्नर दविंदर सिंह को अपना सरकारी आवास छोड़कर जाना पड़ा।

    धरने से बचने के लिए भागते हुए निगम कमिश्नर दविंदर सिंह।

    कमिश्नर की सड़क पर दौड़ते हुए बनाई वीडियो

    वह यूनियन नेताओं से बात करने के लिए बाहर निकले। मगर बीच में एक दम से मेन रोड की तरफ चले गए। वहां तेज कदमों से चलते हुए यूनियन की पहुंच से बाहर हो गए। यूनियन नेताओं ने कमिश्नर की सड़क पर दौड़ते हुए वीडियो भी बना ली। इस बीच कमिश्नर कहां गए, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर में सरकारी कर्मचारी मना रहे Festive Season, अक्टूबर में सिर्फ 4 दिन ही हुआ काम; लोगों का छलका दर्द

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Today 19th October 2022: शहर में 15 से 18 साल के किशाेराें काे आज लगेगी वैक्सीन; जानें और खास