Jalandhar News: विधायक बावा हैनरी के दफ्तर के बाहर गत्ते के ट्रक को लगी आग, ऊपर तक उठीं लपटें
जालंधर में उस समय दहशत का माहौल व्याप्त हो गया जब एक गत्ते के ट्रक को अचानक आग लग गई। देर रात ऊपर तक आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया।

संवाद सहयोगी, जालंधर। दोमोरिया पुल के नजदीक विधायक बावा हैनरी के दफ्तर के सामने बुधवार देर रात गोदाम के बाहर खड़े गत्ते के ट्रक को अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। वहीं इस दौरान आग की लपटें देख इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया।
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू
गत्ता गोदाम के मालिक इकहरी पुली निवासी बंटी के मुताबिक किसी राहगीर ने फोन कर बताया था कि उनके गोदाम के बाहर खड़े ट्रक को आग लगी हुई है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो आग बहुत बढ़ चुकी थी, जिस पर काबू पाने की कोशिश की गई। आग को बढ़ता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया।
ट्रक में लोड गता जलकर राख, जानी नुकसान नहीं
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, मगर ट्रक में लोड गता पूरी तरह से जलकर राख हो गया। वहीं दूसरी तरफ दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि आग बुझाते समय गोदाम मालिक के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी। हालांकि बाद में गोदाम मालिक की तरफ से उनसे माफी मांग ली गई थी।
आग लगने से दहशत में लोग
वहीं ट्रक में आग लगने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। जिस ट्रक में गत्ते को आग लगी थी, उसमें सीएनजी के चार सिलेंडर लगे हुए थे। आग उन सिलेंडर तक नहीं पहुंच पाई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। अभी भी लोग सहमे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।