Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jalandhar Weather Update: शहर में बढ़ी ठंड...13 डिग्री तक लुढ़का न्यूनतम तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

    By Sham Sehgal Edited By: Deepika
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 08:31 AM (IST)

    Jalandhar Weather Update जालंधर में सप्ताह के पहले दिन हुई वर्षा की वजह से मौसम बदल गया है। सुबह शाम के बाद अब दिन में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है। हालांकि बीच-बीच में धूप खिलने से राहत भी मिल रही है।

    Hero Image
    Jalandhar Weather Update: जालंधर में आज धूप खिली रहेगी। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update: सप्ताह के पहले दिन हुई वर्षा के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर धूप खिली रहने के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हो गया। हालांकि दिन ढलते ही चली हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई। उधर, मौसम विशेषज्ञों ने बुधवार को भी यथावत मौसम रहने की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माह की शुरूआत से लेकर तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले दिन सुबह व फिर देर रात हुई वर्षा के कारण अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री तक लुढ़क गया। मंगलवार को खिली धूप के बीच तापमान की दर 26 डिग्री तक पहुंच गई। वहीं, न्यूनतम तापमान की दर 13.4 डिग्री पर लगातार दूसरे दिन भी बरकरार रही। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर के चलते तड़के और रात के समय सर्दी बढ़ रही है।

    तेजी के साथ बदलेगा मौसम का मिजाज

    मौसम विशेषज्ञ डाक्टर विनीत शर्मा बताते है कि आने वाले 24 घंटे के दौरान मौसम यथावत रहेगा। दिनभर धूप खिली रहेगी व दिन ढलते ही सर्द हवाएं चलेंगी। इसी तरह नवंबर माह के मध्यांतर के बाद आसमान में बादल खिले रहने और वर्षा के चलते मौसम का मिजाज तेजी के साथ बदल जाएगा। पश्चिम विक्षोभ का असर भी नवंबर माह के मध्यांतर के बाद ही पड़ेगा। इसके चलते सुबह व रात के समय ठंड और बढ़ जाएगी।

    बच्चों व बुजुर्गों की देखभाल की जरूरत

    इस बारे में सिविल अस्पताल के डाक्टर भूपिंदर सिंह का कहना है कि दीपावली पर चलाए गए पटाखों और पराली की आग की वजह से हवा में अटके जहरीले कण धुलकर जमीन पर गिर चुके हैं। इस वजह से लोगों को नजला, जुकाम, एलर्जी, गला खराब और खांसी से निजात मिलेगी। हालांकि, इस कारण ठंड भी बढ़ जाएगी। इस बीच बच्चों और बुजुर्गों की अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है।

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर के फिल्लौर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में सरकार से मांगा जवाब, सुनवाई 16 जनवरी तक स्थगित

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar News: सरकार से खफा गार्डियंस आफ गवर्नेंस निकालेंगे मोटरसाइकिल रैली, छावनी में 17 को होंगे एकजुट