Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jalandhar News: सरकार से खफा गार्डियंस आफ गवर्नेंस निकालेंगे मोटरसाइकिल रैली, छावनी में 17 को होंगे एकजुट

    By Jagran NewsEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 04:44 PM (IST)

    लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर्ड बलबीर सिंह ने कहा कि जीओजी की सेवाओं को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक समाप्त करना एवं असंतोषजनक प्रदर्शन की भद्दी टिप्पणी को पूर्व सैनिकों के लिए एक बड़े अपमान के रूप में लिया गया है।

    Hero Image
    रैली दशहरा मैदान जालंधर कैंट से 11.30 बजे शुरू की जाएगी। सांकेतिक

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पिछली सरकार में नियुक्त गार्डियंस आफ गवर्नेंस (जीओजी) पंजाब सरकार के विरोध में 17 नवंबर को पंजाब में एक मोटर साइकिल रैली निकालेंगे। कैप्टन सरकार ने उन्हें भ्रष्टाचार और ग्रामीण विकास कार्यों पर नजर रखने के लिए तैनात किया था। मौजूदा आप सरकार ने गत 9 सितंबर को बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी सेवाएं यह कहते हुए समाप्त कर दी कि उनका प्रदर्शन 'असंतोषजनक' है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीओजी ने इसे भद्दी टिप्पणी भद्दी टिप्पणी बताते हुए दोबारा बहाल किए जाने की मांग की है। इस रैली के हिस्से के रूप में जालंधर जिले के जीओजी भी 17 को रैली निकाल रहे हैं। यह रैली दशहरा मैदान जालंधर कैंट से 11.30 बजे शुरू की जाएगी।

    रैली रामा मंडी कैंट गेट से संविधान (बीएमसी) चौक (12.15 बजे) होते हुए वापस दशहरा ग्राउंड पर आकर ही संपन्न होगी। जीओजी जालंधर-1 के प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर्ड बलबीर सिंह ने कहा कि जीओजी की सेवाओं को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक समाप्त करना एवं असंतोषजनक प्रदर्शन की भद्दी टिप्पणी को पूर्व सैनिकों के लिए एक बड़े अपमान के रूप में लिया गया है।

    मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे जीओजी

    इसलिए जीओजी तब से पूरे पंजाब में धरना दे रहे हैं और योजना पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं। इस तरह की भद्दी टिप्पणी करने के लिए सरकार से माफी मांगे जाने की मांग रहे हैं। जीओजी सीएम के साथ बैठक की मांग भी कर रहे हैं ताकि यह जाना जा सके कि निस्वार्थ भाव से काम कर रहे पूर्व सैनिकों का इतना अपमान क्यों किया गया। विभिन्न प्रयासों के बावजूद सरकार ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, यहां तक ​​कि सीएम ने जीओजी के प्रतिनिधि से मिलने का वादा किया था, लेकिन अपने वादे में विफल रहे।