Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Weather Update: शहर में सुबह से छाए बादल, वर्षा के बन रहे आसार

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 07:44 AM (IST)

    Jalandhar Weather Update मौसम विशेषज्ञ डाक्टर दलजीत सिंह ने कहा कि मौसम का परिवर्तन समय के साथ-साथ बदलता रहता है। एक दिन पहले वीरवार का पूर्वानुमान पूरी तरह से साफ और धूप निकलने वाला बना था। वहीं अब वर्षा के आसार जताए गए हैं।

    Hero Image
    Jalandhar Weather Update: जालंधर में आज वर्षा के आसार। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update: वीरवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। इस दौरान हल्की-हल्की हवाएं भी चल रही हैं, जिससे वर्षा के आसार बन रहे हैं। इसके बावजूद बीच-बीच में धूप भी खिलती हुई नजर आ सकती है। ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी और उमस से बढ़ी शहरवासियों

    अगर आज शहर में वर्षा होती है तो मौसम और तापमान में भारी अंतर देखा जा सकता है। अगर एक दिन पहले की बात करें तो बुधवार को तापमान 36 डिग्री से पार चला गया था। इससे दिन के समय ही नहीं बल्कि रात को भी गर्मी और उमस की वजह से शहरवासियों को परेशानी हुई थी।

    तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी

    इससे पहले मंगलवार को शहर में हुई हल्की वर्षा की वजह से अधिकतम तापमान में जहां गिरावट और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वर्षा के बाद तापमान 34.4 और न्यूनतम 29.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।

    आने वाले दिनों में दिखेंगे बदलाव

    मौसम विशेषज्ञ डाक्टर दलजीत सिंह ने कहा कि मौसम का परिवर्तन समय के साथ-साथ बदलता रहता है। एक दिन पहले वीरवार का पूर्वानुमान पूरी तरह से साफ और धूप निकलने वाला बना था। वहीं अब वर्षा के आसार जताए गए हैं। ऐसा परिवर्तन चलता रहता है और आने वाले दिनों में भी ऐसे बदलाव देखे जा सकेंगे।

    स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लें हेल्दी डाइट

    वहीं डाक्टर रवि दत्त शर्मा ने कहा कि मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से शरीर व जोड़ों में दर्द की परेशानियां शुरू हो जाती है। इसलिए सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हेल्दी डाइट और बाहरी खानपान से परहेज रखें।

    यह भी पढ़ेंः- Punjab Terrorist Arrest: धार्मिक स्थान या फिर सार्वजनिक स्थल, आतंकियों को अभी मिलना था धमाका करने वाली जगह का टारगेट

    यह भी पढ़ेंः-Punjab: छात्राओं के साथ बेहूदा हरकतें करने और अश्लील मैसेज भेजने वाला अध्यापक गिरफ्तार, हिमाचल के ऊना में छिपा था