Jalandhar Smart City Project: तकनीकी जांच के लिए विजिलेंस ने मांगी एक्सपर्ट टीम, बड़े राज से उठेगा पर्दा
Jalandhar Smart City Project जालंधर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की जांच लगातार जारी है। वहीं इस बीच विजिलेंस ने तकनीकी जांच के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट टीम की मांग की है। इससे पहले स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ भी इस पर जांच करवा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Smart City Project: स्मार्ट सिटी कंपनी के 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट की जांच कर रही विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने तकनीकी जांच के लिए राज्य सरकार से टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम मांगी है। विजिलेंस ने शिकायतों और रिकार्ड के आधार पर अपने स्तर पर काफी जांच की है। मगर तकनीकी पहलू की जांच भी जरूरी है।
कुछ पार्षदों व शिकायत करने वालों से लिया फीडबैक
विभिन्न प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल मैटीरियल की क्वालिटी जांच के लिए सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर की भी जरूरत रहेगी। विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि कुछ पार्षदों व शिकायत करने वालों से भी फीडबैक लिया है। एक बार तकनीकी जांच हो जाए तो बड़ा राजफाश होगा। बता दें कि, विजिलेंस जांच को करीब तीन महीने हो गए हैं। लोग भी इस इंतजार में है कि विजिलेंस जांच में कोई बड़ा राजफाश करे।
स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ भी करवा चुके हैं जाच
स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रोजेक्टों में गड़बड़ी के लगातार आरोपों के बाद पंजाब सरकार ने ही अगस्त में जांच के आदेश दिए थे। सबसे ज्यादा फोकस एलईडी स्ट्रीट लाइट और स्मार्ट सिटी कंपनी के स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट पर है। काम से मेयर जगदीश राजा और पार्षद ही संतुष्ट नहीं है। इस प्रोजेक्ट पर स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ भी एक जांच करवा चुके हैं।
एलईडी प्रोजेक्ट में हो सकते हैं कई राजफाश
नगर निगम हाउस में गठित की गई कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट दी है। ऐसे में एलईडी प्रोजेक्ट में कई राजफाश हो सकते हैं। स्मार्ट रोड को लेकर भी कई शिकायतें आई हैं और कुछ किलोमीटर की सड़कों पर 50 करोड़ के काम पर कई एतराज पहले ही आ चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।