Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Science Fest: विचारों को माडल्स के जरिये प्रदर्शित कर सकेंगे स्टूडेंट्स, जानिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारिख

    By Radhika kapoorEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 07:59 AM (IST)

    Science Fest साइंस फेस्ट काे लेकर स्टूडेंट्स में उत्साह देखा जा रहा है। फेस्ट में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को हौसला अफजाई के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।विद्यार्थी अपने इनोवेटिव आइडियाज को वर्किंग माडल्स के जरिये दिखा सकते हैं।

    Hero Image
    Science Fest: आफलाइन तरीके के साथ साइंस फेस्ट का हाेगा आयोजन। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Science Fest: राज्य विद्ययक खोज और सिखलाई परिषद (NCERT) पंजाब की ओर से आफलाइन तरीके के साथ साइंस फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 के दो सालों के गैप के बाद विद्यार्थी पहली बार इस फेस्ट का हिस्सा बन सकेंगे। साइंस फेस्ट कपूरथला के पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में 19 नवंबर को होने जा रहा है जोकि कक्षा सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए होगा। खास बात यह है कि साइंस फेस्ट में विद्यार्थी अपने इनोवेटिव आइडियाज को वर्किंग माडल्स के जरिए प्रदर्शित कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन की फीस 200 रुपये

    विभाग ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है जो भी इच्छुक विद्यार्थी है, वह 16 नवंबर तक आनलाइन तरीके के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की फीस 200 रुपये प्रति विद्यार्थी रहेगी। जो भी विद्यार्थी फेस्ट के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वह पीजीएसई की वेबसाइट (www.pgsciencecity.org) पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

    विजेता विद्यार्थियों को मिलेगी नकद राशि

    साइंस फेस्ट में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को हौसला अफजाई के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। नकद राशि 500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक को होगी। इसी के साथ-साथ फेस्ट का जो भी विद्यार्थी हिस्सा बनेगा, भाग लेने वाले हर विद्यार्थी को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। बता दें कि विद्यार्थियों के शिक्षा संबंधी ज्ञान में बढ़ौतरी करने के उद्देश्य से हर साल ही साइंस फेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसमें राज्य के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भी हिस्सा लेते आए हैं।

    कोविड-19 के गैप के बाद पहली बार आफलाइन आय़ाेजन

    कोविड-19 के गैप के बाद इस साल पहली बार आफलाइन तरीके से फेस्ट होने जा रहा है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल हैबोवाल खुर्द की साइंस अध्यापिका अमनप्रीत कौर का कहना है कि साइंस फेस्ट के जरिए विद्यार्थयों की इनोवेशन उभर कर आती है। नए-नए विचारों को विद्यार्थी माडल्स के जरिए प्रदर्शित करते हैं। हर साल ही विद्यार्थी इसके प्रति उत्साह दिखाते हैं, हालांकि यहआप्शनल होता है।

    यह भी पढ़ें-Punjab News: नशे के खिलाफ सड़काें पर उतरी पुलिस, लुधियाना में DGP के नेतृत्व में कई इलाकाें में चला अभियान

    यह भी पढ़ें-Ludhiana: परिवहन विभाग खुद नहीं जानता कितने अनफिट वाहन सड़कों पर दौड़ रहे, कभी नहीं करवाया सर्वे