जालंधर में PNB में साढ़े पांच लाख जमा करवाने गए कर्मचारी से लूट की कोशिश, लोगों ने लुटेरा दबोचा
होशियारपुर रोड स्थिति पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में साढ़े पांच लाख जमा करवाने आए एक व्यक्ति से लुटेरे ने पैसे लूटने की कोशिश की। चौकन्ने लोगों ने उसे काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने पीएनबी पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।

जालंधर, जेएनएन। शहर के थाना रामा मंडी एरिया से बड़ी खबर आ रही है। यहां होशियारपुर रोड स्थिति पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में साढ़े पांच लाख रुपये जमा करवाने आए एक व्यक्ति से रुपये लूटने की कोशिश लोगों ने नाकाम कर दी है। मौके पर मौजूद चौकन्ने लोगों ने लुटेरे को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने पीएनबी पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित का नाम हरेंद्र कुमार बताया जा रहा है। वह बस्ती बावा खेल का रहने वाला है और मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र सिंह (35) ढिलवां रोड पर मुल्तानी आयरन स्टोर में काम करते हैं। वह दोपहर डेढ़ बजे बैंक में साढ़े पांच लाख रुपये जमा करने गए थे। तभी हरेंद्र ने उन्हें लूटने की कोशिश की पर लोगों ने उसे काबू कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर 20 मौके पर पहुंची और आरोपित को थाने ले गई।
एएसआई बलविंदर सिंह मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें - अंधविश्वास की हदें पार : पंजाब में 13 साल के बच्चे से कराई मांगलिक युवती की शादी, सुहागरात के बाद मौत का मातम
यह भी पढ़ें - फेसबुक की Missed call से रहें सावधान! पंजाब में अमीरों को Honey Trap में फंसाने वाली शातिर महिला गिराेह सहित गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।