नेपाल बॉर्डर से नशीली गोलियां लाकर जालंधर में करता था सप्लाई, SOU के हत्थे चढ़ा 8वीं पास ड्राइवर
आरोपित अमरीक ने बताया है कि वह आठवीं पास है और एक बस सर्विस में ड्राइवर का काम करता है। वह पंजाब के जीरकपुर से उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा बॉर्डर तक सवारियों को ले जाता है। बहराइच के नेपाल बॉर्डर से ही वह नशीली दवाओं की खेप लाता था।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर पुलिस के नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट ने मुखबिर की सूचना पर 1170 नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अमरीक सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी रामलीला ग्राउंड मोहल्ला बस्ती शेख के रूप में हुई है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गत शनिवार को स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम कला सिंघा रोड पर नाकाबंदी करके चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की बस्ती शेख का रहने वाला एक युवक, जो आसपास के क्षेत्र में अपने नियमित ग्राहकों को नशीली दवाओं की सप्लाई देता है, वह मौजूद है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमरीक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जीरकपुर से उत्तर प्रदेश के बहराइच ले जाता था बस
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित अमरीक ने बताया है कि वह आठवीं पास है और एक बस सर्विस में ड्राइवर का काम करता है। वह पंजाब के जीरकपुर से उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा बॉर्डर तक सवारियों को ले जाता है। बहराइच के नेपाल बॉर्डर से ही वह नशीली दवाओं की खेप लाकर अपने ग्राहकों को सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश करते हुए उसका 2 दिन के रिमांड हासिल कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।