Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल बॉर्डर से नशीली गोलियां लाकर जालंधर में करता था सप्लाई, SOU के हत्थे चढ़ा 8वीं पास ड्राइवर

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 04:16 PM (IST)

    आरोपित अमरीक ने बताया है कि वह आठवीं पास है और एक बस सर्विस में ड्राइवर का काम करता है। वह पंजाब के जीरकपुर से उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा बॉर्डर तक सवारियों को ले जाता है। बहराइच के नेपाल बॉर्डर से ही वह नशीली दवाओं की खेप लाता था।

    Hero Image
    जालंधर में स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के सदस्य गिरफ्तार आरोपित के साथ। जागरण

    जालंधर, जेएनएन। जालंधर पुलिस के नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट ने मुखबिर की सूचना पर 1170 नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अमरीक सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी रामलीला ग्राउंड मोहल्ला बस्ती शेख के रूप में हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गत शनिवार को स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम कला सिंघा रोड पर नाकाबंदी करके चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की बस्ती शेख का रहने वाला एक युवक, जो आसपास के क्षेत्र में अपने नियमित ग्राहकों को नशीली दवाओं की सप्लाई देता है, वह मौजूद है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमरीक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

    जीरकपुर से उत्तर प्रदेश के बहराइच ले जाता था बस

    पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित अमरीक ने बताया है कि वह आठवीं पास है और एक बस सर्विस में ड्राइवर का काम करता है। वह पंजाब के जीरकपुर से उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा बॉर्डर तक सवारियों को ले जाता है। बहराइच के नेपाल बॉर्डर से ही वह नशीली दवाओं की खेप लाकर अपने ग्राहकों को सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश करते हुए उसका 2 दिन के रिमांड हासिल कर लिया है।

    यह भी पढ़ें - फतेहगढ़ साहिब में पहले सिर पर बैट से किया हमला, फिर रस्सी से गला घोंट कर दी युवक की हत्या; आरोपित गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें - जालंधर के स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा, हर राज पर पर्दा डाल रही पुलिस; कई सफेदपोश नेता कठघरे में